.

आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में फिर 20 कांग्रेसी छोड़ चले पार्टी aajaad ke samarthan mein jammoo-kashmeer mein phir 20 kaangresee chhod chale paartee

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वालों की मानो झड़ी सी लग गई है। शुक्रवार को आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर से 20 और कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा दे दिया।

 

गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने अगस्त में कांग्रेस में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। अपने इस्तीफे में उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी पर कई सवाल उठाए थे। आजाद का इस्तीफा हालिया समय में कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। उनसे पहले हिमाचल प्रदेश में, जहां कि चुनाव होने वाले हैं आनंद शर्मा ने भी अहम पदों से इस्तीफा दे दिया है।

 

पार्टी में जी-हुजूरी का लगाया आरोप

 

जानकारी के मुताबिक इस्तीफा देने वाले सभी 20 सदस्य जम्मू उत्तरी क्षेत्र की जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य थे। इन सभी ने पार्टी के नेता रजिंदर प्रसाद के साथ इस्तीफा दिया। प्रसाद नौशेरा राजौरी के मास्टर बेली राम शर्मा के लड़के हैं। आजाद की तरह उन्होंने भी अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।

 

साथ ही उन्होंने भी पार्टी में मंडली सिस्टम पर सवाल उठाया है। प्रसाद ने लिखा है कि आज पार्टी पूरी तरह से जी-हुजूरी करने वालों पैराशूट से यहां पहुंचने वालों से घिर गई है। इसके चलते पार्टी आम जनता की दुख और तकलीफों से दूर होती जा रही है और मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

 

अब तक कई नेता दे चुके हैं इस्तीफा

 

इससे पहले गुरुवार को 36 कांग्रेस नेताओं ने भी आजाद के साथ समर्थन जताते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसमें नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी शामिल थे। उधर 64 वरिष्ठ पार्टी नेता पहले ही कांग्रेस छोड़ चुके हैं। यह आजाद के समर्थन इस्तीफों का एक लंबा सिलसिला माना जा रहा है। गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राहुल गांधी को अपरिपक्व ठहराते हुए कांग्रेस के अंदरूनी सिस्टम को तबाह करने का आरोप लगाया था।

 

आजाद की नई पार्टी में जुड़ेंगे कांग्रेस छोड़ रहे नेता

 

सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में आजाद ने उन्हें नाममात्र का अध्यक्ष बताया था। साथ ही लिखा था कि पार्टी के ज्यादातर फैसले राहुल गांधी, बल्कि यह कहें कि उनके सुरक्षा गार्ड और पीए द्वारा लिए जा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाम नबी आजाद एक नई राष्ट्रीय पार्टी लांच करने की तैयारी में हैं। बताया जाता है कि आजाद के समर्थन में पार्टी छोड़ने वाले तमाम नेता आने वाले दिनों में आजाद द्वारा लांच की जा रही नई पार्टी से जुड़ सकते हैं।

 

 

 

In support of Azad, again 20 Congressmen left the party in Jammu and Kashmir.

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | After senior leader Ghulam Nabi Azad, there has been a flurry of resignations from the Congress party. On Friday, 20 more Congress leaders from Jammu and Kashmir resigned in support of Azad.

 

Ghulam Nabi Azad had resigned from all posts in the Congress in August. In his resignation, he raised many questions on the Congress leadership and Rahul Gandhi. Azad’s resignation is considered a major setback for the Congress in recent times. Before him in Himachal Pradesh, where elections are due, Anand Sharma has also resigned from important posts.

 

 Alleged ji-huzoori in the party

 

According to the information, all the 20 members who resigned were members of the District Congress Committee of Jammu North Zone. All of them resigned along with party leader Rajinder Prasad. Prasad is the son of Master Bailey Ram Sharma of Nowshera Rajouri. Like Azad, he has also written his resignation letter to the interim president of the party, Sonia Gandhi.

 

At the same time, he has also questioned the Mandali system in the party. Prasad has written that today the party is completely surrounded by those who reach here by parachute. Due to this the party is getting away from the misery and troubles of the general public and the difficulties are increasing.

 

So far many leaders have resigned

 

Earlier on Thursday, 36 Congress leaders had also resigned from the party expressing their support with Azad. The President of the National Student Union of India was also involved in this. On the other hand, 64 senior party leaders have already left the Congress. This is believed to be a long series of resignations of support for Azad. Notably, Ghulam Nabi Azad had resigned from all Congress posts on August 26. He accused Rahul Gandhi of destroying the internal system of the Congress, calling him immature.

 

 Leaders leaving Congress will join Azad’s new party

 

In his resignation letter to Sonia Gandhi, Azad had described her as a nominal president. It was also written that most of the party’s decisions were being taken by Rahul Gandhi, rather say that his security guards and PA. According to reports, Ghulam Nabi Azad is preparing to launch a new national party. It is said that all the leaders who left the party in support of Azad may join the new party being launched by Azad in the coming days.

 

पानी की कीमत paanee kee keemat

 


Back to top button