.

‘आप’ के CM कैंडिडेट रहे अजय कोठियाल ने छोड़ दी पार्टी aap ke chm kaindidet rahe ajay kothiyaal ne chhod dee paartee

देहरादून | [उतराखंड बुलेटिन] | उत्तराखंड में AAP (आम आदमी पार्टी) का सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने बुधवार पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद राजीनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। 3 महीने पहले ही संपन्न हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कर्नल कोठियाल ‘आप’ की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा थे। वह गंगोत्री विधानसभा सीट से मैदान में थे, लेकिन वे चुनाव हार गए।

 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड में चुनावी प्रचार में कर्नल कोठियाल की सीएम केजरीवाल से नजदीकियां चर्चा का विषय रहीं। पार्टी से इस्तीफे के बाद अब गई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। कर्नल कोठियाल का कहना है कि युवाओं, पूर्व सैनिकों की भावना को देखते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है।

 

सूत्रों का कहना है कि पार्टी के अंदर उन्हें साइडलाइन होने से वह काफी नाराज चल रहे थे। हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दीपक बाली को सौंप दी गई थी। बाली के अधयक्ष पद की कुर्सी संभालने के साथ ही आप में रार शुरू हो गई थी। अध्यक्ष की ताजपोशी समारोह में कर्नल कोठियाल नजर नहीं आए थे।

 

समारोह से नदारद होने पर कोठियाल ने नाराजगी बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणाें की वजह से शामिल नहीं हो सके। हालांकि, कोठियाल उस दिन देहरादून में ही थे। उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर तक नए अध्यक्ष को बधाई नहीं दी गई थी।

 

विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाया था। सीएम केजरीवाल के मुफ्त बिजली योजना सहित कई चुनावी वादों के बावजूद भी आप चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई थी।

 


 

Ajay Kothiyal, who was the CM candidate of ‘AAP’, left the party.

 

Dehradun | [Uttarakhand Bulletin] | Colonel Ajay Kothiyal, who was the CM face of AAP (Aam Aadmi Party) in Uttarakhand, resigned from the party on Wednesday. After his resignation, there has been a stir in the political circles. Colonel Kothiyal was the chief minister’s face on behalf of ‘AAP’ in the Uttarakhand assembly elections that were held three months back. He was in the fray from the Gangotri assembly seat, but he lost the election.

 

Colonel Kothiyal’s closeness with CM Kejriwal was the subject of discussion in Delhi CM Arvind Kejriwal’s election campaign in Uttarakhand. After the resignation of the party, now the political meaning is also being extracted. Colonel Kothiyal says that in view of the spirit of youth, ex-servicemen, he has resigned.

 

Sources say that he was very angry because of his sideline within the party. Recently, the responsibility of the state president was handed over to Deepak Bali. The rift started with AAP as soon as Bali took over as the presidency. Colonel Kothiyal was not seen in the coronation ceremony of the President.

 

On being absent from the function, Kothiyal vehemently dismissed the displeasure and said that he could not attend due to health reasons. However, Kothiyal was still in Dehradun that day. The new president was not even congratulated on his social media account.

 

No candidate of Aam Aadmi Party could register its victory in the assembly elections 2022. Despite many election promises including CM Kejriwal’s free electricity scheme, AAP could not even open an account in the elections.

 

 

जामा मस्जिद के नीचे देवी-देवताओं की मूर्तियां, खुदाई करवाने हिंदू महासभा ने लिखा लेटर jaama masjid ke neeche devee-devataon kee moortiyaan, khudaee karavaane hindoo mahaasabha ne likha letar

 


Back to top button