.

अभी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत!, इंतजार कीजिए..abhee duniya kee teesaree sabase badee ikonomee banega bhaarat!, intajaar keejie..

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है। भारत ने ब्रिटेन को पछाड़कर यह तमगा हासिल किया है। ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब हाल ही में देश की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के दौरान के जीडीपी आंकड़े सामने आए हैं। भारत की जीडीपी 13.5 प्रतिशत रही, जो एक साल में सबसे तेज गति है। इसी के साथ भारत का ‘दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था’ का टैग भी बरकरार है।

 

दुनिया की बड़ी इकोनॉमी के मामले में भारत ने ब्रिटेन को पछाड़कर 5वां स्थान हासिल किया है। अब पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अरविंद विरमानी का कहना है कि ये सफर आगे भी जारी रहेगा और भारत आने वाले कुछ साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा।

 

एक निजी समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा-पिछले साल हम छठे स्थान पर थे। 2022 में उम्मीद थी कि हम पांचवीं बड़ी इकोनॉमी बन जाएंगे। अरविंद विरमानी ने आगे कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और 2028-30 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

 

एसबीआई की रिपोर्ट में क्या है

 

इस बीच, एसबीआई की इकोनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत साल 2029 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। साल 2014 में भारतीय इकोनॉमी, दुनिया में 10वीं सबसे बड़ी थी, इस लिहाज से 7 स्थान का बदलाव दिख सकता है।

 

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ के आंकड़ों के मुताबिक भारत अपनी अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी से बहुत पीछे नहीं है। आईएमएफ का कहना है कि लगभग 854 बिलियन डॉलर का अंतर है।

 

 

 

India will become the world’s third largest economy now!, wait..

 

 

New Delhi | [Business Bulletin] | A Bloomberg report states that India has become the 5th largest economy in the world. India has achieved this title by beating Britain. This report has come at a time when recently the GDP figures of the country during the first quarter i.e. April-June have been revealed. India’s GDP stood at 13.5 percent, which is the fastest pace in a year. With this, India’s tag of ‘world’s fastest growing economy’ is also intact.

 

In the case of the world’s largest economy, India has overtaken Britain to rank 5th. Now former Chief Economic Advisor Dr Arvind Virmani says that this journey will continue even further and India will become the world’s third largest economy in the coming few years.

 

Talking to a private news agency, he said – Last year we were at the sixth position. In 2022, it was expected that we would become the fifth largest economy. Arvind Virmani further said that India is growing rapidly and will become the third largest economy in the world by 2028-30.

 

 What is in the SBI report

 

Meanwhile, a report by the Economic Research Department of SBI states that India will become the world’s third largest economy by the year 2029. In the year 2014, the Indian economy was the 10th largest in the world, so a change of 7 places can be seen.

 

According to the data of the International Monetary Fund (IMF), India is not far behind the US, China, Japan and Germany in terms of the size of its economy. The IMF says the difference is about $854 billion.

 

 

सीरम इंस्टीट्यूट और बिल गेट्स को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला seeram insteetyoot aur bil gets ko bombe haee kort ne jaaree kiya notis, jaanen kya hai maamala

 

 


Back to top button