.

… और तेज होगा किसान आंदोलन, दिल्ली-जयपुर करेंगे जाम, नहीं रोकेंगे रेल, जानिए क्या है किसानों का प्लान | newsforum

नई दिल्ली | Farmer Protest. केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि कानूनों को लेकर विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपने आंदोलन को अब और उग्र करने के संकेत दिए हैं। किसानों ने कहा है कि 12 दिसंबर को वो अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। किसानों ने 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम करने की तैयारी कर ली है। देशभर से किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमा हो रहे हैं। इससे किसानों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बॉर्डर पर किसानों का एक बहुत बड़ा समूह इकट्‌ठा हो चुका है। अभी और भी किसान यहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

किसानों ने कहा है कि वे 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर हाईवे को ब्लॉक करेंगे। जबकि 14 दिसंबर को बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव करेंगे।

 

वहीं किसानों ने कहा कि रेल रोकने का उनकी कोई योजना नहीं है। किसानों ने सरकार से बात ना बनने के बाद ऐलान किया है कि शनिवार को अपने प्रदर्शन को और तेज करेंगे और हाईवे को जाम करेंगे। वहीं किसानों ने कहा कि वो दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे को 12 दिसंबर से बंद करने का ऐलान कर चुके हैं। सभी टोल प्लाजा को इस दौरान फ्री कर दिया जाएगा। किसान सरकार पर दवाब बनाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।

 

वहीं उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को वो जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के दफ्तर घेरेंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक रोकने की उनकी कोई मंशा नहीं है। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि देशभर से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं।


Back to top button