.

बड़ी राहत, पेट्रोल 9.5, डीजल 7 और उज्ज्वला गैस 200 रुपए हुआ सस्ता badee raahat, petrol 9.5, deejal 7 aur ujjvala gais 200 rupe hua sasta

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | भारत सरकार ने शनिवार को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी।

 

इसके अलावा सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।

 

अभी क्या है रेट

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि, अब उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की अनुमानित कीमत 95.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं, डीजल की बात करें तो अनुमानित कीमत 89.67 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

 

हो रहा था विरोध

 

दरअसल, पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें बढ़ने के अलावा रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ी हैं। इसकी वजह से लोगों के बजट पर बुरा असर पड़ रहा था। इसको देखते हुए तमाम जानकार एवं विपक्षी दल ईंधन कीमतों में कटौती की मांग कर रहे थे।

 

दिवाली पर भी मिली थी राहत

 

दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की थी। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया गया था।

 

उज्ज्वला योजना पर अहम ऐलान

 

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।

 

देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपए प्रति लीटर था, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपए प्रति लीटर। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपए और डीजल 85.83 रुपए लीटर था।

 

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol price today) 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत (Diesel price today) 96.67 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए लीटर और डीजल 104.77 रुपए लीटर बिक रहा है। हालांकि, अब एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएंगे।

 

 

 

Big relief, petrol 9.5, diesel 7 and Ujjwala gas became cheaper by Rs 200

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | Giving a big relief, the Government of India has reduced the excise duty on petrol and diesel by Rs.8 and Rs.6 respectively. After this, the price of petrol will be reduced by Rs 9.5 per liter and that of diesel by Rs 7 per liter.

 

Apart from this, the government announced a subsidy of Rs 200 per gas cylinder (up to 12 cylinders) to more than 9 crore beneficiaries of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana. Finance Minister Nirmala Sitharaman said that this will help our mothers and sisters.

 

 what is the rate now

 

In the national capital Delhi, petrol costs Rs 105.41 per liter and diesel costs Rs 96.67 per liter. However, now after the reduction in excise duty, the estimated price of petrol in Delhi on Sunday will be Rs 95.91 per liter. At the same time, if we talk about diesel, then the estimated price will be Rs 89.67 per liter.

 

 was protesting

 

In fact, apart from increasing the prices of petrol and diesel in the last few months, the prices of LPG have also increased continuously. Due to this, the budget of the people was getting affected badly. In view of this, all the experts and opposition parties were demanding reduction in fuel prices.

 

 Relief was also given on Diwali

 

On the eve of Diwali, the Indian government had announced a reduction in excise duty on petrol and diesel. Excise duty on petrol and diesel was reduced by Rs 5 and Rs 10 respectively yesterday.

 

Important announcement on Ujjwala scheme

 

Union Minister Nirmala Sitharaman said that we will give subsidy of Rs 200 per gas cylinder (up to 12 cylinders) to more than 9 crore beneficiaries of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana. This will help our mothers and sisters.

 

The costliest petrol in the country was Rs 123.46 per liter in Parbhani in Maharashtra, while diesel at Rs 107.61 per liter in Chittoor in Andhra Pradesh. At the same time, the cheapest petrol in Port Blair was Rs 91.45 and diesel was Rs 85.83 per liter.

 

At the same time, the price of petrol in the national capital Delhi is Rs 105.41 per liter and diesel price today is Rs 96.67 per liter. Petrol is selling at Rs 120.51 a liter and diesel at Rs 104.77 in Mumbai. However, now after the reduction in excise duty, the prices of petrol and diesel will be reduced across the country.

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री ने सड़क को बताया हेमा मालिनी के गाल जैसा chhatteesagadh ke aabakaaree mantree ne sadak ko bataaya hema maalinee ke gaal jaisa

 

 


Back to top button