.

45 साल के शख्स में आया बदलाव, जेंडर बदलकर बना महिला तो पत्नी ने लिया तलाक, राजस्थान का मामला l ऑनलाइन बुलेटिन

जयपुर l (राजस्थान बुलेटिन) l प्रदेश की राजधानी जयपुर में अनोखा मामला सामने आया है। 45 साल का शख्स जेंडर बदलकर महिला बन गया। इसके बाद पत्नी से शादी के 21 साल बाद तलाक ले लिया। जिसे कोर्ट ने भी मंजूर कर लिया है। यह दंपती 5 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहा है। पति जोधपुर का रहने वाला है। जबकि पत्नी जयपुर की रहने वाली है।

 

पति-पत्नी ने करीब 8 महीने पहले मई 2021 में पारिवारिक न्यायालय में पारस्परिक सहमति से दोनों के बीच तलाक दिलवाने की अर्जी दायर की थी। अर्जी में कहा गया था कि उनका विवाह 2001 में हुआ था लेकिन वे मार्च 2017 से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। क्योंकि पति के जेंडर सर्जरी कराने के कारण उनके बीच दांपत्य संबंधों की पुनर स्थापना खत्म हो गई है। राजधानी जयपुर के पारिवारिक न्यायालय में यह अनोखा मामला आया है।

 

कोर्ट ने कहा- दोनों अपना भला-बुरा समझते हैं

 

कोर्ट ने कहा है कि दोनों परिपक्व और वयस्क है। वे अपना भला-बुरा समझते हैं। उनके बीच एक साथ रहने की समझौता वार्ता विफल रही है। वे मार्च 2017 से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। ऐसे में पति के जेंडर सर्जरी कराने के कारण उनके बीच दोबारा पति-पत्नी के संबंध बनने की संभावना नहीं है। दोनों ही अब विवाह विच्छेद चाहते हैं। ऐसे में उनके बीच तलाक की डिक्री देने का आदेश दिया जा रहा है।

 

सहमति के आधार पर तलाक मंजूर

 

सेटलमेंट डीड के अनुसार समान, भरण पोषण व स्त्रीधन का कोई भी विवाद नहीं है। भविष्य में भी वे एक दूसरे पर कोई भी दोषारोपण नहीं करेंगे। इसलिए पारस्परिक सहमति के आधार पर उनकी तलाक की अर्जी को मंजूर किया जाए। कोर्ट ने पति-पत्नी की तलाक अर्जी मंजूर करते हुए तलाक का डिक्री आदेश जारी कर दिया। राजधानी जयपुर में यह अनोखा मामला आना चर्चा का विषय बना हुआ है।


Back to top button