.

आओ अंग्रेजी सीखें कार्यशाला का वाराणसी कविता मंच पर 15 मई तक होगी आयोजित | ऑनलाइन बुलेटिन

वाराणसी | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | कविता मंच वाराणसी के पटल पर आओ अंग्रेजी सीखें कार्यशाला एक माह की आयोजित होगी यह कार्यशाला 15 मार्च से 15 मई 2022 तक सायं 5 बजे गूगल मीट पर कविता मंच के डिजिटल पटल पर आयोजित होगी जिसमें शिक्षक, साहित्यकार और छात्र हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का प्रचार प्रसार पूनम सुलाने महाराष्ट्र कर रहीं हैं।

 

मीडिया प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस कार्यशाला के संरक्षक डायट प्रवक्ता नरसिंह मौर्य सारनाथ वाराणसी है। पटल के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बनाई है और प्रत्येक दिवस पर एक-एक शिक्षक भारत के विभिन्न राज्यों से अंग्रेजी सिखाने के लिए लाए गए हैं।

मुख्य रूप से नताशा कुशवाहा, डॉ प्रीति चौधरी, अनुपमा सिंह, सुनीता जौहरी, कल्पना भदौरिया सुप्रिया सिंह सुप्रिया सिंह, डा अभिलाषा गौतम, उपासना शर्मा आदि प्रमुख है। आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम का प्रचार प्रसार साधना मिश्रा विंध्य लखनऊ, पूनम सुलाने महाराष्ट्र कर रही है। जो कविता मंच उपस्थित रहेंगी। डॉ रुपाली दिलीप चौधरी इस कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगी।

 

मां वीणा पाणि की आराधना बबीता यादव गौतम बुद्ध नगर, स्वागत गीत रविंद्र पाल सिंह रसिक मथुरा प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सपना साहू डॉ भावना जैन, तूलिका रस्तोगी और ऊषारानी करेंगी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रीति चौधरी है और स्वागताकांक्षी सदस्य के रूप में डा. कृष्णा जोशी और पुष्पा त्रिपाठी उपस्थित रहेंगी।


Back to top button