.

coronavirus update. अगले 6 महीनों में टूट सकती है कोरोना संक्रमण की चेन, AIIMS के डायरेक्टर ने दी राहत की खबर | newsforum

नई दिल्ली | coronavirus update. कोरोना वायरस के खिलाफ बड़े स्तर पर चल रहे टीकाकरण अभियान (Coronavirus Vaccine) की तैयारियों के बीच AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने एक राहत भरी खबर दी है। रणदीप गुलेरिया ने उम्मीद जताई है कि अगले 6 महीनों के भीतर भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus Transmission) की चेन टूट जाएगी।

आपको बता दें कि सरकार इस समय काफी बड़े स्तर पर कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर इंतजाम में जुटी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक टीकाकरण के लिए जरूरी सभी उपकरण भी राज्य सरकारों के पास भेज दिए गए हैं।

 

कहा- अगले 6 माह में हमारे पास दो चीजें होंगी

 

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को बताया, ‘मुझे उम्मीद है कि अगले छह महीनों में हमारे पास दो चीजें होंगी। पहली- हमारे पास ऐसे लोगों की एक पर्याप्त संख्या होगी, जो कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके होंगे और जिनके अंदर एक खास तरह की इम्युनिटी पैदा हो गई होगी। दूसरी- हमारे पास ऐसे लोगों की भी एक बड़ी संख्या होगी, जिन्हें कोरोन वायरस की वैक्सीन दी जा चुकी होगी। ये दोनों मिलकर अगले 6 महीनों में कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ सकते हैं।’

 

‘मृत्यु दर को कम करना मकसद’

 

रणदीप गुलेरिया ने आगे बताया, ‘हमारा एक और मकसद कोरोना वायरस से मृत्यु दर को कम करना है और जब ऐसे लोगों को वैक्सीन दे दी जाएगी, जिन्हें संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है, तो ये मकसद अपने आप हासिल हो जाएगा। टीकाकरण अभियान के पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्यकर्मियों, 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों सहित उन्हें वैक्सीन दी जाएगी, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। इस पूरी प्रक्रिया में 4 से 6 महीने का वक्त लगेगा। हमारे पास ऐसे लोगों की संख्या करीब 30 करोड़ है, जिन्हें हमें वैक्सीन की 60 करोड़ डोज देनी होंगी। इसके लिए काफी संख्या में सीरिंज और सुई की भी जरूरत होगी और हमें ये सब 6 महीने के भीतर पूरा करना होगा।’


Back to top button