.

55 रनों पर ढेर होने के साथ ही डिफैंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड l Onlinebulletin

नई दिल्ली l Onlinebulletin l वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 स्टेज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के आगे केटी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 स्टेज के दूसरे मुकाबले सामने केवल 55 रनों पर ही ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ही टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 13 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए। इंग्लैड के लिए आदिल रशीद ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। सुपर 12 स्टेज शुरू होने से पहले प्रैक्टिस मैच हुए थे, जहां वेस्टइंडीज को अपने दोनों वॉर्म-अप मैचों में हार झेलनी पड़ी थी, कैरेबियाई टीम का खराब प्रदर्शन यहां भी जारी रहा। इंग्लैंड के खिलाफ 55 रनों पर सिमटने के साथ ही वेस्टइंडीज के नाम कई खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं।

वेस्टइंडीज का 55 रन टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक का न्यूनतम स्कोर है। दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज का टी-20 इंटरनेशनल में यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है। टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर भी इंग्लैंड के खिलाफ ही थी जब वह 2019 में केवल 45 रनों पर ​ढेर हेा गई थी।

वेस्टइंडीज का तीसरा न्यूनतम स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में कराची में था, जब उसने 60 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज का चार न्यूनतम स्कोर में तीन न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ रहा है।

वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का यह तीसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के सातवें सीजन में ही नीदरलैंडस की टीम श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में केवल 44 रनों पर ही सिमट गई थी, जोकि टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का दूसरा न्यूनतम स्कोर था।

टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड भी नीदरलैंडस के नाम ही था, जोकि उसने श्रीलंका के खिलाफ ही बनाया था। नीदरलैंडस की टीम 2014 में चटगांव में श्रीलंका के खिलाफ केवल 39 रनों पर ढेर हो गई थी, जोकि टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक का न्यूनतम स्कोर है।


Back to top button