.

एकनाथ आएंगे चौपाटी, 30 जून को हो सकता है फ्लोर टेस्ट, फडणवीस दिल्ली रवाना ekanaath aaenge chaupaatee, 30 joon ko ho sakata hai phlor test, phadanavees dillee ravaana

मुंबई | [महाराष्ट्र बुलेटिन] | शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने जल्द मुंबई वापस जाने की बात कही है। मंगलवार को कई दिन बाद मीडिया के सामने आए एकनाथ शिंदे काफी परेशान नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि हम अलग से पार्टी नहीं बना रहे हैं। हम तो आज भी शिवसेना में ही हैं।

 

गुवाहाटी में बागी विधायकों के साथ मीटिंग के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रवक्ता दीपक केसरकर आगे की रणनीति के बारे में जानकारी देंगे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि कुल 48 विधायक हमारे साथ हैं और एकजुट हैं।

 

बता दें कि एकनाथ शिंदे गुट के पास शिवसेना के दो तिहाई से ज्यादा विधायक हैं। इसके चलते उन्हें अयोग्य ठहराया जाना भी मुश्किल हो गया है।

 

इस बीच खबर है कि निर्दलीय विधायक और प्रहार पार्टी के दो एमएलए सरकार से समर्थन वापसी की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपेंगे। कहा जा रहा है कि 30 जून को अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की भी मांग हो सकती है। राज्यपाल को करीब 10 विधायकों की चिट्ठी जा सकती है।

 

दरअसल भाजपा इस पूरे मामले में संभलकर चल रही है और खुलकर यह नहीं दिखाना चाहती है कि इन सबके पीछे उसकी सरकार बनाने की मंशा है। ऐसे में वह खुद या एकनाथ शिंदे गुट के जरिए अविश्वास प्रस्ताव की मांग नहीं करना चाहती। ऐसे में निर्दलीय विधायकों को आगे करके पूरी रणनीति अमल में लाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

 

खबरें तो यहां तक हैं कि भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट के बीच नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा हो गई है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि भाजपा अपने कोटे में 29 मंत्री रखना चाहती है, जबकि एकनाथ शिंदे गुट को भी 13 मंत्री पद मिल सकते हैं। इनमें 8 कैबिनेट मंत्री होंगे और 5 राज्यमंत्री के पद होंगे।

 

यही नहीं एकनाथ शिंदे गुट की ओर से तो डिप्टी सीएम के पद की भी मांग की जा रही है, लेकिन इस पर अब तक सहमति नहीं बन सकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में अब सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि भाजपा उन 9 बागियों को दोबारा जिम्मेदारी सौंप सकती है, जिनके विभाग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वापस ले लिए थे।

 

इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा बागी विधायक एकनाथ शिंदे भी राजधानी के लिए उड़ान भर सकते हैं। कहा जा रहा है कि राज्य में भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं करेगी। छोटे दल यह मांग उठा सकते हैं।

 

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए भाजपा की रणनीति तैयार हो चुकी है।

 

Eknath will come to Chowpatty, floor test may be held on June 30, Fadnavis leaves for Delhi

Mumbai | [Maharashtra Bulletin] | Shiv Sena’s rebel leader Eknath Shinde has spoken of going back to Mumbai soon. Eknath Shinde, who appeared in front of the media after several days on Tuesday, looked quite upset. He said that we are not forming a separate party. We are still in Shiv Sena.

 

After meeting with rebel MLAs in Guwahati, Eknath Shinde said that we are taking Balasaheb Thackeray’s Hindutva forward. He said that our spokesperson Deepak Kesarkar will give information about the strategy ahead. Eknath Shinde said that a total of 48 MLAs are with us and are united.

 

Let us inform that the Eknath Shinde faction has more than two-thirds of the MLAs of Shiv Sena. This has also made it difficult for them to be disqualified.

 

Meanwhile, there is news that independent MLAs and two MLAs of Prahar party will hand over the letter to the Governor for withdrawal of support from the government. It is being said that there may also be a demand to bring a no-confidence motion on June 30. About 10 MLAs can be sent to the Governor.

 

In fact, the BJP is treading cautiously in this whole matter and does not want to openly show that it has the intention of forming the government behind all this. In such a situation, she does not want to demand a no-confidence motion either herself or through the Eknath Shinde faction. In such a situation, there is a possibility of implementing the entire strategy by forwarding the independent MLAs.

 

There are even reports that there has been a discussion between the BJP and the Eknath Shinde faction regarding the formation of a new government. It is being said that the BJP wants to have 29 ministers in its quota, while the Eknath Shinde faction can also get 13 ministerial posts. These will have 8 cabinet ministers and 5 ministers of state.

 

Not only this, Eknath Shinde faction is also demanding the post of Deputy CM, but there is no consensus on it so far. In media reports, it is now being said by quoting sources that BJP can re-assign responsibility to those 9 rebels, whose portfolios were taken back by Chief Minister Uddhav Thackeray.

 

Meanwhile, former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis has left for Delhi. Apart from this, rebel MLA Eknath Shinde can also fly to the capital. It is being said that BJP will not demand floor test in the state. Small parties can raise this demand.

 

Another media report was claiming that the BJP’s strategy to topple the Maha Vikas Aghadi government was ready.

 

 

वन्य जीवों और पेड़ों के लिए अपनी जान पर खेलता राजस्थान का बिश्नोई समाज vany jeevon aur pedon ke lie apanee jaan par khelata raajasthaan ka bishnoee samaaj

 

 

 


Back to top button