.

गद्दारी से पुराना नाता है…’ कांग्रेस की मीटिंग से पहले सिंधिया के महल के सामने विवादित पोस्टर gaddaaree se puraana naata hai…’ kaangres kee meeting se pahale sindhiya ke mahal ke saamane vivaadit postar

ग्वालियर | [मध्य प्रदेश बुलेटिन] | प्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर कल ग्वालियर में कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है। बैठक से एक दिन पहले सिंधिया महल जय विलास पैलेस के बाहर एक विवादित बैनर लगाया गया है। इस बैनर पर लिखा है, ‘गद्दारी से पुराना नाता है, छुरा घोंपना आता है।’ बैनर में कमलनाथ, गोविंद सिंह, सज्जन वर्मा और दिग्विजय सिंह का फोटो है।

 

इस बैनर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी फोटो है और सिंधिया के चेहरे को ब्लर किया गया है। इसके साथ ही इस बैनर में गोविंद सिंह, सज्जन वर्मा और दिग्विजय सिंह तीर कमान लिए हुए हैं। यह अपने तीर को सिंधिया की तरफ छोड़ रहे हैं। वहीं सिंधिया को कमलनाथ की पीठ में छुरा घोपते दिखाया गया है।

 

माना जा रहा है कि इस बैनर के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से गद्दारी की है और इस गद्दारी का सिंधिया परिवार से पुराना नाता है। यह बैनर जय विलास पैलेस के ठीक बाहर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने लगाया है।

 

राजावत अपने समर्थकों के साथ जय विलास पैलेस पहुंचे थे। यहां उन्होंने गेट के सामने यह विवादित बैनर लगाया है। गौरतलब है कि कल ग्वालियर में कांग्रेस की बड़ी बैठक का आयोजन होने वाला है।

 

कई बड़े नेता होंगे शामिल

 

इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित दर्जन भर पूर्व मंत्री और ग्वालियर-चंबल अंचल के विधायक, जिला अध्यक्ष और बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि आगामी समय में होने वाली है मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए रणनीति तैयार होगी।

 

इस रणनीति की शुरुआत ग्वालियर-चंबल अंचल से इसलिए हो रही है, इस बार कांग्रेस के टारगेट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। इसकी वजह यह है कि कांग्रेस सिंधिया के साथ गद्दारी का बदला चुकाना चाहती है।


Gwalior | [Madhya Pradesh Bulletin] | An important meeting of Congress is going to be held in Gwalior tomorrow for the 2023 assembly elections to be held in the state. A day before the meeting, a controversial banner has been put up outside the Scindia Mahal Jai Vilas Palace. It is written on this banner, ‘Gaddari se old relationship, stabbing comes.’ The banner has photos of Kamal Nath, Govind Singh, Sajjan Verma and Digvijay Singh.

 

There is also a photo of Union Minister Jyotiraditya Scindia in this banner and Scindia’s face has been blurred. Along with this, Govind Singh, Sajjan Verma and Digvijay Singh are holding arrows in this banner. He is leaving his arrow towards Scindia. At the same time, Scindia is shown stabbing Kamal Nath in the back.

 

It is believed that through this banner it has been shown that Union Minister Jyotiraditya Scindia has betrayed the Congress and this traitor has an old relation with the Scindia family. This banner has been put up by the state spokesperson of Congress Siddharth Singh Rajawat just outside Jai Vilas Palace.

 

Rajawat had reached Jai Vilas Palace with his supporters. Here he has put this controversial banner in front of the gate. It is worth mentioning that tomorrow a big meeting of Congress is going to be organized in Gwalior.

 

 Many big leaders will be involved

 

In this meeting, including PCC Chief Kamal Nath, former Chief Minister Digvijay Singh, a dozen former ministers and MLAs of Gwalior-Chambal zone, district presidents and big leaders will attend. The main objective of this meeting is that the strategy will be prepared for the elections in Madhya Pradesh which are to be held in the coming time.

 

This strategy is being started from Gwalior-Chambal zone because this time Union Minister Jyotiraditya Scindia is on the target of Congress. The reason for this is that Congress wants to avenge the betrayal with Scindia.

 


Back to top button