.

गैर-मुस्लिम शख्स मक्का मस्जिद में पहली बार पहुंचा, दुनियाभर में मचा हंगामा gair-muslim shakhs makka masjid mein pahalee baar pahuncha, duniyaabhar mein macha hangaama

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | दुनियाभर के मुसलमान सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में हाल ही में हज यात्रा संपन्न हुई। इसी बीच इजरायल के एक यहूदी पत्रकार की चर्चा जमकर हो रही है। इसलिए क्योंकि वह चोरी-छिपे मक्का शहर पहुंच गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने वहां से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इसके बाद मुस्लिम जगत में हड़कंप मच गया।

 

दरअसल, इजरायल के एक लोकप्रिय चैनल ने हाल ही में मक्का की एक रिपोर्ट दिखाई थी। इस रिपोर्ट में चैनल के वर्ल्ड न्यूज एडिटर गिल तमारी मक्का शहर में घूमते और रिपोर्टिंग करते दिख रहे हैं। गिल तमारी यहूदी धर्म से संबंध रखते हैं। लोग पहले तो सोच में पड़ गए कि आखिर वहां अंदर से ऐसी रिपोर्टिंग कैसे हो रही है। इस रिपोर्ट में मक्का शहर की कई महत्वपूर्ण जगहों के बारे में बताया गया।

 

गैर मुस्लिम के प्रवेश पर है रोक

 

जब रिपोर्ट में तमारी प्रसिद्ध मक्का गेट से गुजरते हैं तो लोगों को शक होना शुरू हो गया। इतना ही नहीं रिपोर्ट में विश्व प्रसिद्ध मक्का गेट को भी दिखाया गया है। मक्का शहर की सीमा इसी गेट से मानी जाती है। इस गेट के अंदर किसी भी गैर मुस्लिम के प्रवेश पर रोक है। अगर कोई गैर मुल्सिम इस शहर की सीमा में दाखिल हो जाता है तो उस पर न केवल जुर्माना लगाया जाता है बल्कि उसे डिपोर्ट तक कर दिया जाता है।

 

कवर करने पहुंचे थे सऊदी

 

अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने जब देखा कि तमारी ने मक्का के बाहरी इलाके में स्थित माउंट अराफात पर सेल्फी भी ली है तो नाराजगी शुरू हो गई। पहले तो यह चर्चा शुरू हुई कि यह शख्स कैसे वहां तक पहुंच गया इसके बाद पता चला कि तमारी को पिछले हफ्ते हुए एक कॉन्फ्रेंस को कवर करने के लिए सऊदी अरब आने की अनुमति दी गई थी। इस कॉन्फ्रेंस का फायदा उठाते हुए तमारी मक्का पहुंच गए।

 

रिपोर्ट ऑन एयर होते ही लोग भड़के

 

रिपोर्ट के मुताबिक कांफ्रेंस के बाद वे सीधे मक्का पहुंच गए। वहां उन्होंने बकायदा रिपोर्टिंग का पूरा पैकेज बनाया और उसे ऑन एयर भी करा दिया। जैसे ही यह शो वायरल हुआ लोग भड़क गए और दुनियाभर में यह बात चर्चा का विषय बन गई कि कैसे एक मुस्लिम शख्स मक्का पहुंच गया, यहां तक कि खुद इजरायल के भी लोगों ने उनके इस कदम को गलत ठहरा दिया।

 

चैनल ने बाद में मांग ली माफी

 

जब यह मामला आगे बढ़ गया तो खुद तमारी और उनके चैनल ने माफी तो मांग ली लेकिन यह रिपोर्ट नहीं हटाई गई। चैनल के बयान में कहा गया कि हमारे वर्ल्ड न्यूज एडिटर गिल तमारी की मक्का यात्रा एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसका उद्देश्य मुस्लिमों की भावनाएं आहत करना नहीं था। अगर इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो हमें खेद है।

 

 

 

Non-Muslim man reached Mecca Masjid for the first time, created ruckus around the world

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | Muslims from all over the world recently concluded the Hajj pilgrimage in the holy city of Mecca, Saudi Arabia. Meanwhile, a Jewish journalist from Israel is being discussed fiercely. Because he secretly reached the city of Mecca. This was revealed when he posted pictures and videos from there. After this there was a stir in the Muslim world.

 

Actually, a popular Israeli channel recently showed a report from Mecca. In this report, the channel’s World News Editor Gil Tamari is seen traveling and reporting in the city of Mecca. Gil Tamari belongs to Judaism. At first people were wondering how such reporting is happening from inside there. In this report many important places of the city of Mecca were told.

 

 There is a ban on the entry of non-Muslims

 

People started to get suspicious when Tamari passed through the famous Mecca Gate in the report. Not only this, the world famous Mecca Gate has also been shown in the report. The boundary of the city of Mecca is considered from this gate. The entry of any non-Muslim is prohibited inside this gate. If a non-Mulsim enters the city limits, he is not only fined but also deported.

 

Saudi had arrived to cover

 

According to a report in Aljazeera, when people saw that Tamari had also taken a selfie on Mount Arafat, located on the outskirts of Mecca, anger started. First it was discussed how the man got there, after it was revealed that Tamari had been allowed to come to Saudi Arabia to cover a conference held last week. Taking advantage of this conference, Tamari reached Mecca.

 

 People were furious as soon as the report was on air

 

According to the report, after the conference, he directly reached Mecca. There he made a complete package of reporting and got it on air. As soon as the show went viral, people became enraged and it became a matter of discussion all over the world that how a Muslim man reached Mecca, even the people of Israel themselves rejected his move.

 

 The channel later apologized

 

When this matter went ahead, Tamari herself and her channel apologized but this report was not removed. The channel’s statement said that our World News Editor Gil Tamari’s visit to Mecca is a significant achievement. Its purpose was not to hurt the sentiments of Muslims. We are sorry if this has hurt anyone’s sentiments.

 

 

नगर पंचायत मारो में उप अभियंता का पदभार समारोह | ऑनलाइन बुलेटिन

 

 


Back to top button