.

होशंगाबाद शहर अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा, नाम परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति l ऑनलाइन बुलेटिन

भोपाल l (मध्य प्रदेश बुलेटिन) l उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी अब शहरों के नाम बदले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, बाबई नगर का नाम बदल जाएगा। अब इसे इसके वर्तमान नाम नहीं बल्कि नए नाम से जाने जाएंगे। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद का नया नाम नर्मदापुरम और बाबई को माखन नगर के नाम से जाना जाएगा।

 

बता दें कि इसकी घोषणा सीएम शिवराज सिंह ने की थी। उनके घोषणा के बाद नाम परिवर्तन के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए थे। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब होशंगाबाद जिला नर्मदापुरम और बाबई नगर माखन नगर के नाम से जाना जाएगा।

 

सीएम शिवराज ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नर्मदा जयंती के दिन से होशंगाबाद शहर, नर्मदापुरम और बाबई, माखन नगर के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद और बाबई दोनों शहरों के नागरिक और प्रबुद्धजनों की मंशा थी कि होशंगाबाद को नर्मदापुरम और बाबई को माखन दादा के नाम पर पहचान मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने इन दोनों शहरों के नाम बदलने के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे थे, जिसे स्वीकृति मिल गई है। होशंगाबाद शहर नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा।

 

बता दें कि सीएम की घोषणा के एक साल बाद केंद्र ने शहर और जिले दोनों का नाम बदलने का प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। इसके साथ होशंगाबाद के बाबई के नाम परिवर्तन कर माखननगर का नाम करने को मंजूरी मिल गई है। दोनों स्थानों के लिए राजस्व विभाग अनुमति के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को फाइल भेजई गई थी। केंद्र सरकार से अनुमति मिल गई है।


Back to top button