.

मन की बात में पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा और सरदार पटेल को किया याद, वैक्सीनेशन के अभियान को ऊंचाई देने वाले हेल्थ वर्कर्स को सराहा | Onlinebulletin

नई दिल्ली | Onlinebulletin | पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 82वें संस्करण में भारत की महिला शक्ति की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं ने संयुक्त राष्ट्र की ताकत और प्रभाव को बढ़ाने का काम किया है। पीएम ने उन हेल्थवर्कर्स का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने वैक्सीनेशन के अभियान को ऊंचाई दी है।

 

पीएम मोदी ने इस मौके पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 3 प्रतियोगिताएं कराने का भी ऐलान किया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को भी याद किया।

 

उन्होंने कहा कि आज भारत में टीकाकरण 1 अरब के पार पहुंच गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने में देश के हेल्थवर्कर्स ने बड़ा योगदान दिया है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी को किसी न किसी ऐसी गतिविधि से जुड़ना चाहिए, जिससे देश की एकता मजबूत हो।

 

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर रंगोली कंपीटिशन कराने का भी ऐलान किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज हमारा देश तकनीकी के मामले में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ड्रोन तकनीक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके जरिए हम तमाम काम कर सकते हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इसकी लाइसेंसिंग की प्रक्रिया को आसान किया है।


Back to top button