.

वाल्मीकि युवक की मौत मामले में एसओ सहित 6 पुलिसवाले सस्‍पेंड, समाज ने रखी 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी की मांग l Onlinebulletin

आगरा़ l पुलसिया पूछताछ के दौरान वाल्मीकि समाज के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को शक्त की आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपए उक्त सफाई कर्मी ने ही चुराए हैं। इसकी पूछताछ के दौरान वाल्मीकि जयंती के दिन ही युवक की मौत हो गई।

 समाज के जनप्रतिनिधियों के आह्वान पर बुधवार को समाज के लोगों ने शहर में वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम रद कर दिए। उधर, इस मामले में जगदीशपुरा थाने के एसओ और दारोगा सहित कुल 6 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है।

 वाल्मीकि समाज के नेताओं ने अरूण के परिवार के लिए सरकार से 1 करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है। इसके साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज कर सख्‍त कार्रवाई करने की भी उनकी मांग है।

आगरा के एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि 17 अक्‍टूबर को जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपए कैश की चोरी हो गई थी। इस मामले में आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

 जांच में जुटी पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही थी जिनका थाने में अक्‍सर आना-जाना था। संदिग्‍धों में से एक सफाईकर्मी अरूण कुमार थाने में सफाई के लिए अक्‍सर आता-जाता था। उसे मंगलवार को तासगंज क्षेत्र से पकड़कर पूछताछ की गई।

पुलिस के मुताबिक अरूण ने अपनी संलिप्‍तता स्‍वीकार कर ली थी और बताया था कि कैश उसके घर पर है। पुलिस टीम उसे लेकर उसके घर पहुंची जहां से 15 लाख रुपए बरामद हुए। हालांकि रिकवरी के दौरान अरूण कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिवार के सदस्‍यों और पुलिस द्वारा उसे तुरंत नजदीकी अस्‍पताल ले जाया गया। वहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि अरूण कुमार की मौत के बाद आगरा के जिलाधिकारी से सम्‍पर्क कर शव का पोस्‍टमार्टम डॉक्‍टरों के पैनल से कराया गया।

अरूण के परिवार के सदस्‍यों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट और प्रारम्भिक जांच के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। उधर, बुधवार को वाल्मीकि समाज के नेताओं ने अरूण कुमार की मौत पर गुस्‍सा जताते हुए विरोधस्‍वरूप वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम रद कर दिए। लोकल सेल्‍फ बॉडी वर्कर्स यूनियन के उपाध्‍यक्ष विनोद इलाहाबादी ने कहा कि पुलिस हिरासत में अरूण वाल्मिकी की मौत को लेकर समाज में काफी गुस्‍सा है। अरूण के परिवार को न्‍याय मिलने तक यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्‍होंने परिवार के सदस्‍यों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा, 1 सरकारी नौकरी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि दोषी पुलिसवालों के खिलाफ इस मामले में हत्‍या का केस दर्ज होना चाहिए।

उन्‍होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन उनकी मांगे नहीं मानता तो वाल्मीकि समाज हड़ताल पर जाने और आगरा नगर निगम के सारे काम ठप कर देने में संकोच नहीं करेगा।


Back to top button