.

किन्नर गुरु सुरैया 10 KG वजनी 5 करोड़ का पहनी जेवर : रैली की सुरक्षा में तैनात किए गए 10 बाउंसर l ऑनलाइन बुलेटिन

विदिशा (मध्य प्रदेश) l ऑनलाइन बुलेटिन l विदिशा जिले में किन्नर गुरु सुरैया 10 किलो वजनी 5 करोड़ के जेवर पहनकर नाचते गाते और दुआएं मांगते हुए किन्नरों ने रैली निकाली। चोरी के डर से उनकी सुरक्षा में पुलिस के अलावा 10 बाउंसर भी तैनात किए गए थे। ढोल नगाड़े के साथ निकली किन्नरों की रैली लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इस रैली में मंगलवारा की रहने वाली गुरु किन्नर ने लगभग 10 किलो वजन के जेवरात पहनी है. जिनकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बग्गी पर बैठकर गुरु सुरैया रैली में शामिल हुई. सिर से लेकर पांव तक सोने के जेवरात से लदी हुई है. वही सागर क्षेत्र की रहने वाली रूबी मौसी ने 100 साल पुराने जेवरात पहने है. किन्नरों ने बच्चों के लिए, सुहागन के लिए, देश की अमन शांति के लिए और कोविड-19 जैसी घातक महामारी के खात्मे के लिए दुआएं मांगी।

 

दरअसल किन्नर रत्ना नायक के नेतृत्व में विदिशा के विनायक बैकुंठ हाल में किन्नरों का एक महासम्मेलन आयोजित किया गया. 15 दिसंबर से शुरू इस सम्मेलन का 24 दिसंबर यानी आज समापन हो रहा है. इस सम्मेलन में देश के चारों दिशाओं के हजारों की संख्या में किन्नर शामिल हुए हैं।

इस महासम्मेलन के समापन के दौरान विदिशा के मुख्य बाजारों से होती हुई किन्नरों की एक विशाल रैली निकाली गई. इस रैली में बड़ी संख्या में सज धजकर हजारों की संख्या में किन्नर शामिल हुए. नाचते गाते और दुआएं मांगते हुए किन्नरों ने रैली निकाली. फिल्मी सितारों की तरह मेकअप कर शोभायात्रा में शामिल हुए।

 

 


Back to top button