.

कोरोना का डंक- दिमाग कमजोर, याददाशत हुई कम, भूलने की बीमारी ने भी जकड़ा korona ka dank- dimaag kamajor, yaadadaashat huee kam, bhoolane kee beemaaree ne bhee jakada

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | कोरोना संक्रमण को मात देने के कई महीनों बाद भी रिकवर हुए मरीजों का वायरस आसानी से पीछा नहीं छोड़ रहा है। मरीजों में दिमाग से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही हैं। सीमा, प्रवीण और शिखा की तरह सैकड़ों मरीजों को भूलने की बीमारी ने जकड़ लिया है। सिरदर्द, नसों का कमजोर होना, सोचने-समझने की क्षमता कम होने जैसी परेशानियां लेकर मरीज चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं।

 

विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमित हुए मरीजों में ब्रेन फॉग बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। 40 फीसदी मरीज इससे ग्रस्त हुए हैं।

 

पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर का असर

 

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर काफी देखने में आ रहा है। इसकी वजह से ही मरीजों में ब्रेन फॉग व अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी पैदा हुई। इसने अधिक मरीजों की याददाशत पर असर डाला है। इसकी चपेट में अधिक बुजुर्ग हैं।

 

इलाज को नहीं मिल रहे चिकित्सक

 

कोरोना संक्रमण के बाद मस्तिष्क से जुड़ी समस्याओं में तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं न्यूरो फिजिशयन और न्यूरोसर्जन की देश के अलग अलग राज्यों में कमी दूसरा संकट खड़ा कर ही है।

 

ये है ब्रेन फॉग

 

ब्रेन फॉग में दिमाग से जुड़ी कई समस्याएं एक साथ पनपती हैं। इनमें असमंजसता रहना, दिमाग का कमजोर हो जाना, याददाशत प्रभावित होना, एकाग्रता खत्म होना जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, नाक के जरिए कोविड वायरस ने दिमाग में प्रवेश किया, जिसकी वजह से इस तरह की परेशानियां पैदा हुई।

 

42 वर्षीय रवि को (बदला हुआ नाम) बीते साल कोविड हुआ था। कुछ दिन में ठीक तो हो गए लेकिन उन्हें अजीब समस्या हो गई। अब एक बात को समझने में काफी वक्त लगता है, तुरंत ही सब भूल जाते हैं। चिकित्सक को दिखाने पर पता चला की कोविड का इफेक्ट उनके दिमाग पर हुआ है। 24 साल की रानी (बदला हुआ नाम) को भूलने की बीमारी हो गई है। 34 साल की नाहिदा (बदला हुआ नाम) को भी कोरोना संक्रमण के बाद सिरदर्द और असमंजसता की स्थिति बनी रहती है।

 

कई बार बताने पर भी कोई बात समझ नहीं आती है। जांच में पता चला की वायरस का असर दिमाग पर हुआ है। कोविड होने के बाद से ही उन्हें ये समस्या हुई है। वह क्या बोल रही हैं, क्या कर रही हैं उन्हें याद ही नहीं रहता। उनका दिमाग कमजोर हो गया है। अब इसका इलाज करवा रही हैं।

 

न्यूरोसर्जन का कहना है कि कोविड का असर मरीजों के मस्तिष्क पर भी हुआ है। ब्रेन फॉग की समस्या काफी बढ़ गई है। इसकी वजह से दिमाग की नसें कमजोर हुई हैं। कुछ मरीजों में दिमाग में थक्के, रक्तस्त्रत्तव जैसी दिक्कतें भी हुई। इनमें भूलने की बीमारी की समस्या सबसे अधिक है।

 

मेरठ मेडिकल कॉलेज, कोविड ट्रीटमेंट प्रभारी, डा. अरविंद कुमार ने बताया कि कोविड का लांग पोस्ट इफेक्ट मरीजों के दिमाग पर देखा जा रहा है। लंबे समय तक मरीजों में मेमोरी लॉस, सिरदर्द बना हुआ है। याददाशत पर अधिक असर हुआ है। इसकी एक वजह कोविड काल में हुए तनाव के चलते दिमाग की नसों का कमजोर होना भी है।

 

प्रतिकात्मक चित्र

 

Corona’s sting – brain weakened, memory decreased, forgetfulness also gripped

 

New Delhi | [National Bulletin] | Even after many months of beating the corona infection, the virus is not easily giving up on the recovered patients. Brain related problems are coming to the fore in patients. Like Seema, Praveen and Shikha, hundreds of patients have been gripped by amnesia. Patients are reaching the doctors with problems like headache, weakening of nerves, reduced ability to think and understand.

 

Experts say that brain fog is emerging as a major problem in infected patients. 40 percent of the patients suffer from it.

 

 Effects of post-traumatic stress disorder

 

Experts say that post-traumatic stress disorder is being seen a lot in patients who have recovered from corona. Due to this, brain fog and other neurological problems also arise in the patients. This has affected the memory of more patients. Elderly are more vulnerable to it.

 

 doctors not getting treatment

 

The problems related to the brain have increased rapidly after the corona infection. At the same time, the shortage of neurophysicians and neurosurgeons in different states of the country is creating another crisis.

 

this is brain fog

 

In brain fog, many problems related to the brain grow together. These include problems like confusion, weakening of the mind, memory loss, loss of concentration. According to experts, the Kovid virus entered the brain through the nose, due to which such problems arose.

 

42-year-old Ravi (name changed) had covid last year. It was fine in a few days but he got a strange problem. Now it takes a long time to understand one thing, all are immediately forgotten. On seeing the doctor, it was found that the effect of Kovid has happened on his mind. The 24-year-old Rani (name changed) has been diagnosed with amnesia. 34-year-old Nahida (name changed) also suffers from headache and confusion after corona infection.

 

Even after telling many times, nothing is understood. In the investigation, it was found that the virus has an effect on the brain. They have had this problem since being Kovid. What she is saying, what she is doing, she does not remember. His mind has become weak. Now she is getting treatment for it.

 

Neurosurgeons say that Kovid has also affected the brain of patients. The problem of brain fog has increased a lot. Due to this the nerves of the brain have become weak. In some patients, problems like clotting, bleeding in the brain also occurred. Of these, the problem of amnesia is the most common.

 

 Merath Medical College, Kovid Treatment In-charge, Dr. Arvind Kumar said that the long post effect of Kovid is being seen on the minds of the patients. Memory loss, headache persist in patients for a long time. Memory has more effect. One of the reasons for this is the weakening of the nerves of the brain due to the stress during the Kovid period.

 

 

रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों ने मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल ranaveer sinh kee nyood tasveeron ne machaaya tahalaka, soshal meediya par ho rahee vaayaral

 

 

 


Back to top button