.

इस्लाम छोड़ हिन्दू बनीं किन्नर छोटी बेगम अब महामंडलेश्वर बनकर करेंगी धर्म का प्रचार-प्रसार | newsforum

नई दिल्ली | हरिद्वार कुंभ में किन्नर अखाड़ा जहां पेशवाई का हिस्सा बनेगा, वहीं पहली बार मुस्लमान से हिन्दू बने किन्नर को महामंडलेश्वर बनाया जाएगा। बीते कई सालों से किन्नर समाज का हिस्सा रहे छोटी बेगम अब चाहती हैं कि वे न केवल सनातन परंपरा को जानें, बल्कि हिन्दू धर्म की रक्षा भी करें। छोटी बेगम अब तक इस्लाम धर्म के मुताबिक कार्य करतीं थीं।

 

किन्नर का कहना है कि वे किन्नर समाज की प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से इतनी प्रभावित हुई कि न केवल उन्होंने अपना धर्म पीछे छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया, बल्कि अब वह कल्याणी नाम से पहचानी जाती हैं। हर समय भारी भरकम आभूषणों से लदी रहने वाली छोटी बेगम उर्फ कल्याणी किन्नर समुदाय के बीच काफी चर्चित हैं

 

कल्याणी उर्फ छोटी बेगम का कहना है कि जब उन्होंने हिन्दू धर्म को अपनाने के लिए पहला कदम रखा तो समाज ने तरह- तरह की बातें की लेकिन वे अब चाहती हैं कि हिन्दू समाज में रहकर धर्म का प्रचार प्रसार करें। किन्नर अखाड़ा की प्रवक्ता पायल नंद गिरी का कहना है कि कल्याणी को हमारा किनार अखाड़ा महामंडलेश्वर बनाने जा रहा है। इसके साथ 11 और महामंडलेश्वर बनाए जाएंगे।


Back to top button