.

मंदी की चपेट में आने का डर, अमेरिका से उठा बवंडर, आ रही 2008 की याद mandee kee chapet mein aane ka dar, amerika se utha bavandar, aa rahee 2008 kee yaad

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | आपको यहां बता दें कि बियर मार्केट से देश के स्टॉक एक्सचेंज की माली हालत के बारे में पता चलता है। यह किसी भी देश की इकोनॉमी के लिए बुरे संकेत होते हैं। कहने का मतलब ये है कि अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज इस बात के संकेत दे रहे हैं कि स्थिति सामान्य नहीं है।

 

अमेरिका में पत्ता भी हिल जाए तो दुनिया को तूफान जैसा महसूस होता है। भले ही यह आपको एक कहावत की तरह लगे लेकिन कुछ हद तक यही सच है। इस बार अमेरिका की इकोनॉमी में सिर्फ पत्ता ही नहीं हिल रहा बल्कि बवंडर की भी आहट सुनने को मिल रही है।

 

बिगड़ते जा रहे हालात

 

अमेरिका में महंगाई के आंकड़े 40 साल के शीर्ष पर हैं तो गिरावट के मामले में स्टॉक एक्सचेंज, करीब 14 साल पुरानी कहानी दोहराते नजर आ रहे हैं। तब हालात बैंकिंग फर्म लेहमैन ब्रदर्स के दिवालिया हो जाने से बिगड़े और अमेरिका के अलावा भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार रेंगते नजर आए थे। इस बार परिस्थिति थोड़ी उलट और विकट है।

 

यूक्रेन-रूस जंग बड़ी वजह

 

इस बार यूक्रेन-रूस की जंग और कोरोना की मार ने अमेरिका समेत ग्लोबल इकोनॉमी की मुसीबत बढ़ाई है। ऐसे में सप्लाई चेन पर असर की वजह से महंगाई की रफ्तार भी तेज होती जा रही है। महंगाई की यह स्पीड जितनी तेजी से बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से इकोनॉमी पस्त होती दिख रही है और शेयर बाजार लुढ़क रहे हैं।

 

बियर मार्केट में हो गई एंट्री

 

अमेरिकी स्टॉक मार्केट के सूचकांक-S&P 500 ने अपने जनवरी के उच्चतम स्तर के बाद से 20% से अधिक का नुकसान झेल लिया है। इसी के साथ S&P 500 की बियर मार्केट में एंट्री हो गई है। एक अन्य सूचकांक-नैस्डैक पहले से ही बियर मार्केट में शामिल है। यह इस साल 25 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।

 

आ रही 2008 की याद

 

अमेरिकी शेयर बाजार का जो माहौल है, उसे देखकर निवेशकों को 2008 वाली मंदी की याद आ रही है। थॉर्नबर्ग इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के पोर्टफोलियो मैनेजर क्रिश्चियन हॉफमैन मंदी की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि लिक्विडिटी इतनी खराब हो गई है, हमें 2008 के ब्लैक ट्रेडिंग डे याद आ रहे हैं। हॉफमैन के मुताबिक बाजार में लिक्विडिटी लेहमैन संकट की तुलना में बदतर है। यह संकट आगे भी बढ़ सकता है।

 

भारत भी हुआ था प्रभावित

 

आपको बता दें कि अमेरिका के बैंकिंग फर्म लेहमैन ब्रदर्स जब दिवालिया हुई तब भारतीय शेयर बाजार रसातल में चले गए थे। साल 2008 के शुरुआती महीनों में जो सेंसेक्स 20 हजार अंक के उच्चतम स्तर पर था वो एक साल के भीतर 8 हजार अंक के स्तर पर आ गिरा। तब सेंसेक्स करीब 12000 अंक या 55 फीसदी से ज्यादा टूट गया था।

 

अभी क्या हैं हालात

 

अमेरिका की शेयर बाजार की चाल बिगड़ जाने से भारत में भी हाहाकार मचा हुआ है। भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक- सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई 62,245 अंक से करीब 10 हजार अंक नीचे आ चुका है। 19 अक्टूबर 2021 को सेंसेक्स ने अपने ऑल टाइम हाई लेवल को टच किया था। वर्तमान में सेंसेक्स 53 हजार अंक के नीचे है और 52 सप्ताह के निचले स्तर के करीब पहुंचने वाला है। 18 जून 2021 को सेंसेक्स 51601 अंक के लो लेवल पर आया था।

 

अभी और बढ़ेगा संकट

 

तमाम एक्सपर्ट बता रहे हैं कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक- यूएस फेड के बुधवार को लिए जाने वाले फैसलों के बाद भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ सकती है। ऐसा अनुमान है कि महंगाई कंट्रोल के लिए यूएस फेड ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा करेगा। इस बार ब्याज दरों में 0.75 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा कर सकता है। यह 28 साल की सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी।

 

इससे पहले, नवंबर 1994 में ब्याज दर में इतनी बढ़ोतरी की गई थी। अगर ऐसा होता है तो भारतीय शेयर बाजार से लगातार निकल रहे विदेशी निवेशकों के लिए यूएस मार्केट में एक नया मौका बनेगा और वह बिकवाली बढ़ा सकते हैं। इससे भारतीय शेयर बाजार में और गिरावट आएगी।

 

बहरहाल, महंगाई से निपटने के लिए भारत समेत दुनियाभर में सेंट्रल बैंक अपने स्तर पर तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। इसी के तहत आरबीआई ने भी एक माह में दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय शेयर बाजार को कोई ठोस बूस्ट नहीं मिल सका है।

 

 

 

 

Fear of falling in the grip of recession, tornado erupted from America, memory of 2008 coming

 

 

New Delhi | [Business Bulletin] | Let us tell you here that the bear market gives information about the financial condition of the stock exchange of the country. These are bad signs for the economy of any country. That is to say that the American stock exchanges are indicating that the situation is not normal.

 

If a leaf is shaken in America, then the world feels like a storm. Even though it may sound like a proverb to you, it is true to some extent. This time, not only leaves are moving in America’s economy, but the sound of tornado is also being heard.

 

 things getting worse

 

In the US, inflation figures are at the top of 40 years, then in the case of decline, the stock exchanges seem to be repeating the story almost 14 years old. Then the situation worsened due to the bankruptcy of the banking firm Lehman Brothers and apart from America, stock markets around the world including India were seen crawling. This time around the situation is a bit opposite and dire.

 

 Ukraine-Russia war is the main reason

 

This time the Ukraine-Russia war and the Corona crisis have increased the trouble of the global economy including America. In such a situation, due to the effect on the supply chain, the rate of inflation is also increasing rapidly. The faster this rate of inflation is increasing, the faster the economy seems to be deteriorating and the stock markets are falling.

 

 Beer market entered

 

The US stock market index – the S&P 500 – has lost more than 20% since its January highs. With this, the S&P 500 has entered the bear market. Another index – the Nasdaq – is already involved in the bear market. It has broken more than 25 per cent this year.

 

 Coming memory of 2008

 

Seeing the atmosphere of the US stock market, investors are reminded of the recession of 2008. Christian Hoffmann, portfolio manager at Thornburgh Investment Management, points to the recession, saying that liquidity has become so bad, we are remembering the black trading days of 2008. According to Hoffman, the liquidity in the market is worse than in the Lehman crisis. This crisis can go on and on.

 

India was also affected

 

Let us tell you that when the American banking firm Lehman Brothers went bankrupt, the Indian stock market went into the abyss. The Sensex, which was at the highest level of 20 thousand points in the early months of 2008, fell to the level of 8 thousand points within a year. Then the Sensex had broken about 12000 points or more than 55 percent.

 

 what is the situation now

 

There has also been an outcry in India due to the deterioration of the stock market of America. The major index of the Indian stock market – Sensex has come down about 10 thousand points from its all-time high 62,245 points. The Sensex touched its all-time high on 19 October 2021. Currently, the Sensex is below 53 thousand points and is about to reach a 52-week low. On 18 June 2021, the Sensex came at a low level of 51601 points.

 

 The crisis will only increase

 

All the experts are telling that after the decisions taken by the US Central Bank- US Fed on Wednesday, the sell-off in the Indian stock market may increase. It is estimated that the US Fed will announce changes in interest rates to control inflation. This time it can announce a 0.75 percent increase in interest rates. This will be the biggest increase in 28 years.

 

Earlier, in November 1994, the interest rate was hiked so much. If this happens, then a new opportunity will be created in the US market for the foreign investors who are continuously exiting the Indian stock market and they can increase the sell-off. This will further fall in the Indian stock market.

 

However, to deal with inflation, central banks around the world including India are taking various measures at their level. Under this, RBI has also increased the repo rate twice in a month. However, despite this, the Indian stock market has not got any solid boost.

 

 

 

 

नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर साइबर अटैक, मुसलमानों से माफी मांगने की मांग noopur sharma ke vivaadit bayaan par saibar ataik, musalamaanon se maaphee maangane kee maang

 

 


Back to top button