.

प्रैंक वीडियो की आड़ में छेड़छाड़, छात्राओं की शिकायत पर 2 गिरफ्तार, मोबाइल- लैपटॉप जब्त l ऑनलाइन बुलेटिन

भोपाल l (मध्य प्रदेश बुलेटिन) l मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो प्रैंक वीडियो (Prank Video) के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर लड़कियों को गलत तरीके से छूते थे और वीडियो बनाकर Social Media (सोशल मीडिया) पर अपलोड करते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने Mobile and laptop (मोबाइल और लैपटॉप)भी जब्त किए है। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 

दरसअल, इंदौर की भंवरकुआ पुलिस से पिछले दिनों लड़कियों ने शिकायत की थी कि प्रैंक के नाम पर आरोपियों ने उनके साथ छेड़छाड़ की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर मोहित और दर्शन को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और लैपटॉप को भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने  के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ये लोग सार्वजनिक जगहों  पर लड़कियों से आपत्तिजनक हरकत कर वीडियो बनाते थे और सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे।पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 


Back to top button