.

PAK vs WI: पाक दौरे पर गई वेस्टइंडीज की टीम में ‘कोरोना विस्फोट’, 3 वैक्सीनेटेड खिलाड़ी T-20 सीरीज से बाहर, देखें वेस्टइंडीज का शेड्यूल | ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली | ऑनलाइन बुलेटिन  | पाकिस्तान दौरे पर लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने गई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पर कोरोना (Corona) ने अटैक कर दिया है। कोरोना की चपेट में आने के बाद वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ 13 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू हो रही 3 मैचों की T-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। मेहमान टीम के 3 खिला​ड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। पाक दौरे पर विंडीज टीम को T-20 सीरीज के बाद 18 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कहा है कि उसके टीम के 3 खिलाड़ी और एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल और काइल मायर्स के अलावा सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य भी है। बोर्ड ने कहा कि ये खिलाड़ी अब 10 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। सीडब्ल्यूआई ने कहा कि इन सभी चारों ने कोरोना की दोनों खुराक ले रखी है और उनके अंदर बड़ा लक्षण नहीं है।

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘हमारे पहुचंने पर टेस्टिंग प्रोटोकॉल के बाद पता चला है कि संक्रमण के चार मामले पाए गए हैं। इसकी जानकारी जब मिली, उस वक्त खिलाड़ी और स्टाफ होटल में आइसोलेशन में थे और इसलिए हमारी तैयारी की योजनाओं को लगे झटके के बावजूद हमें यकीन है कि दौरा जारी रहेगा। सभी खिलाड़ी अपने होटल में थे और ऐसे में सीरीज पर कोई खतरा नहीं है। पाकिस्तान पहुंचने से पहले सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए थे और कराची पहुंचने के बाद किए गए दो टेस्ट में भी अन्य सभी नेगेटिव पाए गए हैं।’

 

पाकिस्तान दौरे पर वेस्टइंडीज का शेड्यूल

 

  • 13 दिसंबर : पहला T-20, कराची
  • 14 दिसंबर : दूसरा T-20, कराची
  • 16 दिसंबर : तीसरा T-20, कराची

 

  • 18 दिसंबर : पहला वनडे, कराची
  • 20 दिसंबर : दूसरा वनडे, कराची
  • 22 दिसंबर : तीसरा वनडे, कराची

Back to top button