.

राज ठाकरे आए नूपुर शर्मा के समर्थन में, कहा- वही बात जाकिर नाइक ने भी कही थी raaj thaakare aae noopur sharma ke samarthan mein, kaha- vahee baat jaakir naik ne bhee kahee thee

मुंबई | [महाराष्ट्र बुलेटिन] | नूपुर शर्मा ने मई के आखिरी सप्ताह में टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी। इसे लेकर जमकर बवाल मचा था और देश भर में प्रदर्शन हुए थे। यही नहीं नूपुर शर्मा का समर्थन करने के मामले में पुणे के उमेश कोल्हे और उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या भी हो गई थी।

 

यही नहीं नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने भी तीखी टिप्पणी की थी और कहा था कि उनके एक बयान के चलते पूरे देश में भूचाल मचा हुआ है। अदालत ने उनसे कहा था कि उन्हें टीवी पर जाकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था।

 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पैगंबर मोहम्मद पर बयान देकर विवादों में घिरीं नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता का समर्थन करते हुए कहा कि उनसे हर किसी ने माफी मांगने को कहा था। मैं उनका समर्थन करता हूं। नूपुर शर्मा ने जो बात कही थी, वही बात जाकिर नाइक ने भी पहले कही थी। किसी ने भी नाइक से माफी की मांग नहीं की थी।

 

इंडिया टुडे से बात करते हुए राज ठाकरे ने यह बात कही। उन्होंने इस दौरान एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा और कहा कि उसने कई बार हिंदू देवी और देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

 

इस बीच राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने को लेकर कहा कि उद्धव ठाकरे ने ऐसा किया और उन्हें सिर्फ ढाई साल के लिए ही मुख्यमंत्री का पद मिल पाया था। राज ठाकरे ने कहा कि मैं जब शिवसेना में था तो बालासाहेब ठाकरे ने फैसला लिया था कि जिस पार्टी के पास ज्यादा विधायक होंगे, उसी का मुख्यमंत्री होगा।

 

आप उन चीजों को कैसे बदल सकते हैं, जो पहले से तय हो चुकी हैं? उन्होंने कहा कि जब चुनाव प्रचार के दौरान ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे तो शिवसेना ने आपत्ति क्यों नहीं जताई थी।

 

 

 

 

Raj Thackeray came in support of Nupur Sharma, said- Zakir Naik also said the same thing

 

 

Mumbai | [Maharashtra Bulletin] | Nupur Sharma had commented on Prophet Mohammad during a debate on a TV channel in the last week of May. There was a lot of ruckus about this and there were demonstrations across the country. Not only this, Umesh Kolhe of Pune and Kanhaiyalal of Udaipur were also murdered for supporting Nupur Sharma.

 

Not only this, the Supreme Court had also made a sharp comment on Nupur Sharma and said that due to one of her statements, there is an earthquake in the whole country. The court told him that he should have gone on TV and apologized to the whole country, but he did not.

 

Maharashtra Navnirman Sena President Raj Thackeray has supported Nupur Sharma, who is embroiled in controversies, by giving a statement on Prophet Mohammad. Supporting the suspended BJP spokesperson, he said that everyone had asked him to apologize. I support them. What Nupur Sharma had said, Zakir Naik had also said the same thing earlier. No one had demanded an apology from Naik.

 

Raj Thackeray said this while talking to India Today. During this, he targeted AIMIM MLA Akbaruddin Owaisi and said that he had made objectionable remarks on Hindu gods and goddesses many times.

 

Meanwhile, Raj Thackeray has also targeted his cousin Uddhav Thackeray. Regarding breaking the alliance with BJP, he said that Uddhav Thackeray did this and he could get the post of Chief Minister only for two and a half years. Raj Thackeray said that when I was in Shiv Sena, Balasaheb Thackeray had decided that the party which has more MLAs will have its chief minister.

 

How can you change things that have already been decided? He said that during the election campaign itself, when Narendra Modi and Amit Shah had said that Devendra Fadnavis would be the CM, why did the Shiv Sena not object.

 

 

पैगंबर पर टिप्पणी, भाजपा विधायक राजा सिंह गिरफ्तार, कहा- एक और वीडियो करूंगा शेयर paigambar par tippanee, bhaajapa vidhaayak raaja sinh giraphtaar, kaha- ek aur veediyo karoonga sheyar

 

 

 


Back to top button