.

Rajasthan news: मवेशियों को बीमारी से बचाने घर घर के लिए रवाना वेक्सीनेशन दल | ऑनलाइन बुलेटिन

गोपालसर | [राजस्थान बुलेटिन] | Rajasthan news: मवेशियों में फेल रही LSD बीमारी की रोकथाम के लिये टीकाकरण का दल 7 अक्टूबर को घर घर के लिए रवाना हो गई है।

 

टीम प्रभारी डॉ. सुभाष घारू ने ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन को बताया कि LSD बीमारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी गौवंश में नि:शुक्ल टीकाकरण किया जा रहा है ।

 

पशुपालन विभाग बीकानेर व ब्लॉक श्री डूंगरगढ़ के दिशा निर्देशन में टीकाकरण के लिए हर गांव स्तर पर दल का निर्माण किया गया है जो कि हर घर में जाकर टीकाकरण का कार्य कर रहा है।

 

उसी क्रम में आज गोपालसर गाँव में दल संख्या 1 व दल संख्या 18 के पशुधन सहायक श्री कानाराम यादव, श्री ओमप्रकाश डेलू, सुश्री ममता कुमारी तथा डॉ. सुभाष घारू ने आज टीकाकरण का कार्य सम्पादित किया। इस कार्य में श्री कानाराम तर्ड, श्री अमरचंद पटीर एवं श्री कृष्ण ने सहयोग दिया।

 

इससे पूर्व भी दुलचासर, सुडसर, देराजसर गौशाला में भी टीकाकरण का कार्य किया गया।

 

ये भी पढ़ें:

 

Cg news: मुल्कराज हॉटल समेत 9 ठिकानों पर खाद्य टीम का धावा, 72 सिलेन्डर बरामद, भारी मात्रा में घरेलु सिलेन्डर जब्त | ऑनलाइन बुलेटिन

 

 


Back to top button