.

राजस्थान शिक्षक संघ “प्रगतिशील” ने कहा- ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आबुरोड की कार्यशैली से शिक्षक परेशान | ऑनलाइन बुलेटिन

सिरोही | [राजस्थान बुलेटिन] | मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आबुरोड की कार्यशैली शिक्षक विरोधी होने से आबुरोड क्षेत्र में अराजकता का माहोल पनप रहा है। यह वक्तव्य राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने संगठन के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दिये। उक्त जानकारी संगठन के मीडिया प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा ने दी।

 

संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को गांधी पार्क सिरोही में संगठन के पांचो तहसील अध्यक्ष एवं मंत्रिओं के साथ जिला पदाधिकारियो की समीक्षा बैठक में खुलासा किया कि सिरोही, शिवगंज, रेवदर, पिण्डवाडा ब्लॉकों में शिक्षकों की समस्या एवं परिवेदना का कोई भी प्रकरण संगठन स्तर पर बकाया नहीं हैं। जबकि आबुरोड ब्लॉक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की नकारात्मक कार्यशैली शिक्षकों की वेतन, परिवेदना प्रकरण, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, संयुक्त निदेशक, जिला कलेक्टर द्वारा सीबीईओ आबुरोड को दिये गये जांच के निर्देशों पर कोई कार्यवाही नहीं करना उच्चाधिकारियों के आदेशो की अवहेलना सीधे तौर से प्रमाणित होती हैं।

 

जांच में दोषी प्रधानाचारियों विरूद्ध कार्यवाही नहीं करना, पीडित शिक्षकों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देकर वेतन तक आहरित नहीं करना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की नकारात्मक एवं फैलियर कार्यशैली स्पष्ट रूप से प्रमाणित होती हैं। ऐसा प्रतित होता हैं कि आबुरोड क्षेत्र में नियम कानून कायदे को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा हैं। जिससे शिक्षकों में अराजकता का माहौल हैं।

 

संगठन ने समीक्षा बैठक में पाया कि आबुरोड क्षेत्र की शिक्षको की पीडा के संबन्ध में दयनीय स्थिति के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूर्णतया जिम्मेदार हैं। प्रभावी कार्यवाही के अभाव में हर दिन नया प्रकरण सामने आ रहा हैं जिसमें ज्यादातर मामलों में पीईईओ कम प्रधानाचार्य की घोर लापरवाही के बावजूद कोई कार्यवाही अमल में नहीं आना हैं।

 

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सिरोही द्वारा पीड़ित शिक्षकों के मेडिकल अवकाश नियुक्ति अधिकारी की हैसियत से स्वीकृत करने के उपरांत भी प्रधानाचार्य मुंगथला एवं खड़ात द्वारा आज दिवस तक 4 माह की अवधि के बावजूद वेतन नहीं करना उच्चाधिकारियों के आदेश की घोर अनुशासनहीनता व विभागीय स्तर पर दोनों प्रधानाचार्य के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई तक नहीं होना खेद जनक हैं संगठन ने माना कि यही स्थिति रही तो आबुरोड क्षेत्र में शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ आर-पार के संघर्ष के लिए संगठन को आगे आना पडेगा।

 

संगठन के मीडिया प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रदेश महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया, जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, सभाध्यक्ष भगवतसिंह देवडा, उपशाखा अध्यक्ष सिरोही इन्दरमल खण्डेलवाल, शिवगंज छगनलाल भाटी, पिण्डवाडा मनोहरसिंह चौहान, रेवदर विनोद नैनावत, आबुरोड सत्यनारायण बैरवा सहित विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।


Back to top button