.

रेलकर्मी UMID पोर्टल पर पंजीकरण कर बनवाएं मेडिकल कार्ड relakarmee umid portal par panjeekaran kar banavaen medikal kaard

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारों को UMID (यूएमआईडी) पोर्टल के माध्यम मेडिकल कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

 

रेलवे में कार्यरत, सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे कर्मचारी हैं जिन्होंने यूएमआईडी (UMID) मेडिकल कार्ड बनवाने के लिए यूएमआईडी पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया है।

 

ऐसे सभी कर्मचारियों की सुविधा के लिए जोनल एवं डिवीजनल स्तर पर मुख्यालय तथा मंडल कार्यालयों एवं प्रमुख स्टेशनों में हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से कर्मचारी यूएमआईडी पोर्टल पर पंजीकरण कराकर अपना मेडिकल कार्ड बनवा सकते हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए रेलकर्मी अपने इंचार्ज एवं संबंधित अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 


Get medical card made by registering on railway worker UMID portal

 

New Delhi | [National Bulletin] | Under the guidelines issued by the Railway Board, the facility of making medical cards through the UMID portal is being made available to the working or retired railway employees and their families.

 

Railway employees, retired railway employees and their families are taking advantage of this facility but there are still many employees who have not registered on UMID portal to get UMID medical card.

 

For the convenience of all such employees, help desks have been set up at Headquarters and Divisional Offices and major stations at Zonal and Divisional level, through which employees can get their medical cards made by registering on UMID portal.

 

For more information, railway personnel can inquire and get information from their in-charge and concerned officers.

 

 

बाल कटवाने पर हुआ विवाद, नाई ने गर्दन पर घोप दी कैंची baal katavaane par hua vivaad, naee ne gardan par ghop dee kainchee

 


Back to top button