.

रेलवे के 72 हजार पद कम करना जले पर नमक छिड़कने जैसा : CPI-M relave ke 72 hajaar pad kam karana jale par namak chhidakane jaisa : chpi-m

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | CPI-M सांसद डॉ. वी शिवदासन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वो रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की पीड़ा को समझें और समाप्त पदों को फिर बहाल करें। डॉ. वी शिवदासन ने रेलवे में 72 हजार पद समाप्त करने के फैसले को जले पर नमक छिड़कने जैसा बताया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक रेलवे ने पिछले 6 सालों में 72 हजार से ज्यादा पदों पर खत्म कर दिया है।

 

आधिकारिक रिकार्ड के मुताबिक इनमें से ज्यादातर पद ग्रुप सी और ग्रुप डी से जुड़े हैं जो अब आधुनिक टेकनोलॉजी की वजह से बेमानी हो गए हैं। रिकार्ड में साफ तौर पर लिखा है कि उपरोक्त पदों पर भविष्य में कोई भर्तियां नहीं होगी। सीपीआई-एम के राज्यसभा सांसद ने शनिवार को इन्हीं पदों पर भर्तियों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर रेलवे में समाप्त पदों को फिर से बहाल करने का अनुरोध किया है।

 

सांसद डॉ. वी शिवदासन ने पत्र में लिखा है कि ‘मैं भारतीय रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के सामने आने वाले संकट की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। हाल की रिपोर्टों से पता चलता है कि देश के सबसे बड़े नियोक्ता, रेलवे ने पिछले छह वर्षों में 72,000 से अधिक रिक्तियों को समाप्त कर दिया है, जिनमें से अधिकांश ग्रुप सी और डी के पद थे।

 

 

दस्तावेजों के हवाले से उन्होंने आगे लिखा कि दस्तावेजों से ये समझ आता है कि रेलवे के 16 जोन ने वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2020-21 के दौरान 56,888 पदों को सरेंडर किया है, जिसमें से 15,495 और करने के लिए निर्धारित हैं। उत्तर रेलवे ने जहां 9,000 से अधिक पदों को सरेंडर किया है, वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने लगभग 4,677 पदों को छोड़ दिया है। दक्षिणी रेलवे ने 7,524 और पूर्वी रेलवे ने 5,700 से अधिक पदों को समाप्त कर दिया है।’

 

उन्होंने आगे लिखा- जैसा कि आप जानते हैं, हाल में देश के कई हिस्सों में रेलवे भर्ती में अत्याधिक देरी के खिलाफ भारत के करोड़ों युवाओं को विरोध करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। ऐसे में इतनी अधिक संख्या में रेलवे पदों को समाप्त करना उनके घावों पर नमक छिड़कने जैसा होगा। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि रेलवे के नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की दुर्दशा पर विचार करें और रद्द की गई रिक्तियों को बहाल करने पर गौर करें।


 

Reducing 72 thousand posts of railways is like sprinkling salt on the burn: CPI-M

 

New Delhi | [National Bulletin] | CPI-M MP Dr. V Sivadasan has written a letter to Union Railway Minister Ashwini Vaishnav asking him to understand the plight of railway job aspirants and reinstate the vacant posts. Dr. V Sivadasan has described the decision to abolish 72 thousand posts in the Railways like sprinkling salt on the burn. According to official information, in the last 6 years, railways has abolished more than 72 thousand posts.

 

According to official records, most of these posts belong to Group C and Group D which have now become redundant due to modern technology. It is clearly written in the record that there will be no future recruitment on the above posts. CPI-M’s Rajya Sabha MP on Saturday wrote a letter to the Union Railway Minister regarding the recruitment on these posts, requesting to reinstate the abolished posts in the Railways.

 

MP Dr. V Sivadasan has written in the letter that ‘I would like to draw your attention towards the crisis being faced by the job aspirants in Indian Railways. Recent reports show that the country’s largest employer, Railways, has eliminated over 72,000 vacancies in the last six years, most of which were Group C and D posts.

 

 

Quoting documents, he further wrote that it is understood from the documents that 16 zones of railways have surrendered 56,888 posts during the financial year 2015-16 to 2020-21, out of which 15,495 more are scheduled to be done. While the Northern Railway has surrendered over 9,000 posts, the South Eastern Railway has given up around 4,677 posts. Southern Railway has eliminated 7,524 posts and Eastern Railway over 5,700 posts.

 

He further wrote – As you know, recently crores of youth of India were forced to protest against the inordinate delay in railway recruitment in many parts of the country. In such a situation, eliminating such a large number of railway posts would be like sprinkling salt on their wounds. So I request you to consider the plight of the Railway job aspirants and look into restoring the canceled vacancies.

 

चूमना अप्राकृतिक जुर्म में शामिल नहीं, आरोपी की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने की टिप्पणी choomana apraakrtik jurm mein shaamil nahin, aaropee kee jamaanat par bombe haeekort ne kee tippanee

 


Back to top button