.

स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद को किया नमन | ऑनलाइन बुलेटिन

शाजापुर | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद का शहादत दिवस 20 से 27 तक मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र, म्यूस स्ट्डी एजुकेशन सेन्टर तथा अतिथियों द्वारा आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद को उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया तथा उनके पद चिन्हों पर राष्ट्र के विकास में संघर्ष करने का निर्णय लिया।

 

संकल्प सभा में शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प चढ़ाते हुए नर्सिंग छात्र – छात्राओं ने उन्हें याद किया तथा उनके सोच व विकास की अवधारणा पर चर्चा करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को अग्रणी बताया। साथ ही उनकी भावना के अनुरूप राष्ट्र के विकास के लिए संघर्ष करने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमोद नामदेव ने कहा कि आज क्रांतिकारियों के विचारों को देश के छात्र नौजवानों के बीच मे आदर्श के रूप प्रस्तुत करना वक्त की जरूरत है। आज शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शहीद मनीषियों के पाठों को हटाया जा रहा है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें यथोचित सम्मान देकर विस्तृत रूप में पाठ्यक्रम में पढ़ाना चाहिए।

 

कवि एवं साहित्यकार जितेन्द्र देवतवाल ‘ज्वलंत’ ने आजाद कि शहादत को नमन करते हुए ‘आजादी की कीमत’ नामक कविता का पाठ करते हुए कहा कि “पूछो उनसे जिनकी लाशों पर आजादी आई है। पूछो उनसे जिनने गोली निज छाती पर खाई है।”

 

विशिष्ट अथिति मनोज रजक ने कहा कि आज युवाओं को नशा अश्लीलता अपसंस्कृति में डुबोया जा रहा है सरकार का शराब को सस्ती करना घातक कदम है। उसके खिलाफ आवाज़ उठाना बेहद जरूरी हैं। पूर्ण रूप से शराब बंदी व हर तरह के नशे पूर्णत रोक लगाई जावे। यही आज़ाद के सपने का भारत होगा।

 

इस अवसर पर संस्था प्रमुख मयंक जैन, आशीष कसेरा, चितामणी चौहान, पूजा नागर, सीमा कुशवाह कार्यक्रम में मुख्य रूप रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि जितेन्द्र देवतवाल ‘ज्वलंत’ तथा आभार शिक्षिका पूजा ने व्यक्त किए।


Back to top button