.

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार में ही CWG 2022 के फाइनल में बनाई जगह teem indiya ne racha itihaas, pahalee baar mein hee chwg 2022 ke phainal mein banaee jagah

नई दिल्ली | [ स्पोर्ट्स बुलेटिन] | कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया और भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इसी के साथ टीम इंडिया ने एक पदक भी पक्का कर लिया है, जहां टीम गोल्ड या कम से कम सिल्वर मेडल अपने नाम करेगी। रोमांचक मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

 

बर्मिंघम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए थे, जिसमें स्मृति मंधाना की तूफानी 61 रन की पारी और जेमिमा रॉड्रिग्स की 44 रन की दमदार पारी शामिल थी।

 

इसके बाद जब मेजबान टीम 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को अच्छी शुरुआत मिली। यहां तक कि आखिरी के कुछ ओवरों में भी इंग्लैंड की टीम जीतती हुई नजर आ रही थी।

 

हालांकि, भारतीय टीम ने अच्छी फील्डिंग की और कुछ रन आउट के मौके भुनाए। यही कारण रहा कि इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बना सकी और मुकाबला 4 रन से हार गई।

 

इंग्लैंड की टीम के लिए कप्तान नताली स्कीवर ने 41 रन और डेनियल व्याट ने 35 रन बनाए। 19 रन की पारी सोफिया डंकली ने खेली। भारत की तरफ से 2 विकेट स्नेह राणा को मिले, जबकि एक सफलता दीप्ति शर्मा को मिली।

 

भारत के लिए अच्छी बात ये रही कि जब-जब टीम को विकेट की तलाश थी तो रन आउट के रूप में इंग्लैंड का विकेट गिरा। 6 में से 3 विकेट रन आउट के तौर पर गिरे। यही इंग्लैंड की हार का सबसे बड़ा अंतर रहा।

 

अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से फाइनल में भिड़ना होगा, जबकि इंग्लैंड की टीम दूसरे सेमीफाइनल की उपविजेता टीम से कांस्य पदक के लिए भिड़ेगी।

 

 

 

Team India created history, made it to the final of CWG 2022 for the first time

 

 

New Delhi | [ Sports Bulletin] | Women’s cricket was included for the first time in the Commonwealth Games 2022 and the Indian team created history. Became the first team to reach the final of the Commonwealth Games. With this, Team India has also ensured a medal, where the team will win gold or at least silver medal. In a thrilling match, the Indian women’s cricket team defeated hosts England by 4 runs to enter the final.

 

Batting first, the Indian women’s team scored 164 runs in the first semi-final match played in Birmingham, which included a blistering 61 from Smriti Mandhana and a strong 44 from Jemima Rodrigues.

 

After this, when the hosts came out to chase the target of 165 runs, the team got a good start. Even in the last few overs, the England team seemed to be winning.

 

However, the Indian team fielded well and capitalized on some run out chances. This was the reason that England’s team could score 160 runs in 20 overs for the loss of 6 wickets and lost the match by 4 runs.

 

Captain Natalie Sciver scored 41 runs and Daniel Wyatt scored 35 runs for the England team. Sophia Dunkley played the innings of 19 runs. Sneh Rana got 2 wickets for India, while Deepti Sharma got one success.

 

The good thing for India was that whenever the team was looking for a wicket, England’s wicket fell in the form of a run out. 3 out of 6 wickets fell as run outs. This was the biggest difference of England’s defeat.

 

Now the Indian team will face the winner of the second semi-final between Australia and New Zealand in the final, while the England team will take on the runners-up team of the second semi-final for the bronze medal.

 

कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में करेगी 75 KM की पदयात्रा, विधायक बने प्रभारी kaangres chhatteesagadh ke 90 vidhaanasabha mein karegee 75 km kee padayaatra, vidhaayak bane prabhaaree

 

 


Back to top button