.

ड्राइवर ने गाड़ी से खोया नियंत्रण तो पेड़ पर चढ़ी पिकअप, फोटो सोशल मीडिया में हो रही वायरल l ऑनलाइन बुलेटिन

लखनऊ l (उत्तर प्रदेश बुलेटिन) l सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसने सभी को हैरान और परेशान कर रखा है। वायरल फोटो एक पिकअप की है, जिसका आगे का हिस्सा पेड़ के ऊपरी सतह पर रखा था और पीछे का जमीन पर। फोटो देखने वाले भी कन्फ्यूज रहे कि आखिर पिकअप पेड़ पर चढ़ी कैसे।

 

 

दरअसल मामला यूपी के बहराइच जिले का है। यहां उर्रा बाजार से रविवार को मुर्गा उतार कर पिकप मिहींपुरवा की ओर लौट रही थी।

 

 

पिकअप जैसे ही नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर नैनिहा गांव के जंगल के पास पहुंची तो ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद पिकअप सीधे जंगल में खड़े एक पीडे से जा टकराई। पिकअप की स्पीड इतनी थी कि उसका अगला हिस्सा पेड़ पर त्रिभुजाकार में टिक गया। जबकि पिछला हिस्सा भूमि पर टिका रहा। वाहन में चालक सहित सवार उस पर सवार दो लोग चोटहिल हो गए।

 

 

मिहींपुरवा इलाके में हैचरी से मुर्गा की आपूर्ति बहराइच व नानपारा इलाके से जालीदार पिकप वाहन से होती है। रविवार सुबह 9 बजे के आसपास चालक उर्रा में मुर्गों की आपूर्ति कर तेज रफ़्तार से मिहींपुरवा जा रहा था। नानपारा – लखीमपुर हाईवे पर नैनिहा जंगल के में तेज गति के कारण अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे जंगल में लगे पेड़ से टकराया। अगला हिस्सा त्रिभुजाकार में पेड़ की ऊपर टिक गया।

 

 

चालक सहित 2 लोग किसी तरह कूदकर नीचे उतरे। लापरवाही से हुई दुर्घटना के चलते चालक सहित दोनो लोग मौके से भाग गए। चालक व उसके साथी की तलाश में पुलिस मोतीपुर व नानपारा सीएचसी खंगाल चुकी है।

 

 

मिहींपुरवा व आसपास के लोगों ने बताया कि मुर्गा आपूर्ति करने वाले वाहनों की बिक्री प्रतियोगिता के चलते काफी तेज गति में दौड़ाते हैं। जबकि इनकी तूफानी गति से आए दिन दुर्घटना होती है। पेड़ पर त्रिभुजाकार टंगे वाहन को देखने के लिए आने जाने वाले राहगीरों की भारी भीड़ इकट्टी हो गई है।


Back to top button