.

एमपी में गर्मी से पहली मौत, नाती को खाना देने गई वृद्धा चक्कर खाकर गिरी, 16 जिलों में लू का अलर्ट | ऑनलाइन बुलेटिन

भोपाल / शहडोल | (मध्य प्रदेश बुलेटिन) | प्रदेश के शहडोल में गर्मी से पहली मौत हुई है। वृद्ध महिला तेज धूप और गर्मी के कारण चक्कर खाकर गिर पड़ी। वृद्धा की तत्काल मौत हो गई। इसे एमपी में इस सीजन की गर्मी से पहली मौत माना जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि अभी नहीं की है।

 

इधर मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, भोपाल, जबलपुर समेत कई संभाग में सीवियर लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभागके मुताबिक आगे भी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। मौसम विभाग ने 16 ज़िलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

 

जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय महिला राम बाई चौधरी भठिया मंदिर l में अपने नाती को खाना देने गई थी। वृद्धा तेज धूप और गर्मी के कारण चक्कर खाकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद जैतपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी व्रद्ध महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। गर्मी के चलते व्रद्ध महिला की मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि प्रशासन ने गर्मी से मौत होने की पुष्टि नहीं की है।

 

इधऱ मौसम विभाग ने राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, आगर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, में लू चलने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, गर्म हवाओं के असर से रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। कुछ जिलों में गर्म रात्रि के आसार भी बन सकते हैं।

 

मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो राजगढ़- होशंगाबाद सबसे गर्म रहे। राजगढ़- होशंगाबाद में 44.5, खरगोन में 44.2, खंडवा में 44.1, रतलाम में 43.8, नौगांव में 43.3, गुना में 42.8, ग्वालियर-दतिया-धार में 42.7, दमोह- खजुराहो- सागर-सीधी में 42.6, उज्जैन- शाजापुर- सतना- टीकमगढ़ में 42, रायसेन में 41.8, भोपाल-उमरिया में 41.7, जबलपुर में 41.6, रीवा में 41.2, इंदौर- मंडला- नरसिंहपुर में 41 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।


Back to top button