.

पुलिस से पहले साइबर अपराधी तक पहुंचा पीड़ित, वसूले लूटे हुए पैसे, पढ़ें पूरी खबर l ऑनलाइन बुलेटिन

पटना l (नेशनल बुलेटिन) l पत्नी को atm Booth में कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को खुद अपने दम पर न सिर्फ खोजा बल्कि उससे धोखाधड़ी कर ली गई रकम भी वापस ले ली।

 

मिली जानकारी के अनुसार,पुलिस से पहले पीड़ित खुद साइबर अपराधी तक पहुंच गया। यही नहीं पीड़ित ने आरोपित को धमकाया तो अपराधी ने पीड़ित के खाते में 65 हजार रुपये भी वापस कर दिया। यह रकम अपराधी ने पटना के राजीवनगर के रहने वाले बबलू सिंह के खाते से उनकी पत्नी का एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाई थी।

 

इस मामले में पीड़ित की ओर से राजीवनगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। पीड़ित के खाते में रकम वापस आने की पुष्टि केस के आईओ कृष्ण कुमार ने की है। उनका कहना है कि रकम उड़ाने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

ऐसे चला अपराधी का पता

 

दरअसल, पीड़ित बबलू की पत्नी पिंकी देवी 24 जनवरी को एटीएम से पैसे निकालने गई थीं। उसी दौरान एटीएम में मौजूद शातिर ने झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया था। बाद में एटीएम को स्वैप कर उसने 65 हजार रुपये भी निकाल लिए। इसके बाद इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों को पीड़ित ने खुद खंगाला। फुटेज में पैसा उड़ाने वाला साइबर अपराधी अपनी एसयूवी से उतरता हुआ और साइबर कैफे में जाता हुआ दिखाई दिया।

 

एसयूवी के नंबर से साइबर अपराधी की पूरी जानकारी लेने के बाद पीड़ित ने उससे संपर्क किया और पैसे वापस कर देने की बात कही। पुलिस को जांच में पता चला है कि जय प्रकाश नगर में साइबर कैफे चलाने वाले के पास साइबर अपराधी एटीएम कार्ड लेकर उसके यहां पहुंचकर कार्ड को स्वैप किया था। आईओ का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इस मामले में पुलिस साइबर कैफे संचालक से भी पूछताछ करेगी।


Back to top button