.

TMC नेता समेत 3 लोगों की हत्या, अंधाधुंध गोलियां चलाकर बाइक से भागे कातिल; भारी फोर्स तैनात tmch neta samet 3 logon kee hatya, andhaadhundh goliyaan chalaakar baik se bhaage kaatil; bhaaree phors tainaat

कोलकाता | [पश्चिम बंगाल बुलेटिन] | पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में TMC Leader Killed टीएमसी नेता स्वपन माझी की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके साथ ही 2 अन्य लोगों को गोली मारी गई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। टीएमसी नेता बाइक से अपने 2 साथियों के साथ घर से निकले थे। इस दौरान कुछ लोगों ने बाइक को रोककर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए। गोलियां लगने से टीएमसी लीडर और उनके दोनों साथियों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया। मौके से कारतूस के खोखे और बम बरामद किए जाने की खबर है।

 

स्वपन माझी टीएमसी के नेता हैं और स्थानीय पंचायत के सदस्य भी थे। केनिंग पश्चिम के टीएमसी विधायक परेश राम दास ने कहा कि हत्यारों ने पहले तो टीएमसी नेता समेत तीन लोगों को गोली मारी और फिर उनके सिर भी काटने की कोशिश की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘तीन लोगों की हत्या हुई है। जांच जारी है।

 

मृतकों की पहचान स्वपन माझी, झानतु हलदर और भूतनाथ प्रमाणिक के तौर पर हुई है।’ यह घटना आज सुबह करीब 9 बजे हुई, जब तीनों टीएमसी के स्थानीय दफ्तर जा रहे थे। दरअसल 21 जुलाई को टीएमसी की दक्षिण 24 परगना में एक रैली होने वाली है। उसकी तैयारियों के लिए ही स्वपन माझी अपने साथियों के साथ निकले थे।

 

पहले ही जताई थी हत्या की आशंका

 

केनिंग की गोपालपुर पंचायत के वह सदस्य थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक अज्ञात लोगों ने बाइक को रोका था, जिसमें स्वपन माझी समेत तीनों लोग सवार थे। पहले उन लोगों ने माझी को गोली मारी और फिर जब हलदर और प्रमाणिक ने भागने की कोशिश की तो उन्हें भी गोली मार दी गई। उन लोगों की हत्या करने के बाद उनका गला भी काटने की कोशिश की गई थी। विधायक परेश राम दास ने कहा, ‘माझी मंगलवार रात को मेरे पास आए थे और कहा था कि मेरी हत्या की जा सकती है। मैंने उनसे कहा था कि गुरुवार दोपहर को आएं ताकि मैं पुलिस से बात करूं और सुरक्षा की कुछ व्यवस्था कराई जा सके।’

 

TMC बोली- भाजपा जिम्मेदार

 

इस घटना के लिए टीएमसी ने एक तरफ भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है तो वही भाजपा का कहना है कि यह उसकी आंतरिक कलह का नतीजा है। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘हम इस मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। यह टीएमसी पर हमला है। भाजपा हमारे दल को कमजोर करना चाहती है और राज्य की छवि को भी खराब करने का प्रयास कर रही है। वे हिंसा कर रहे हैं और फिर शिकायतें करते हैं कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है।’ इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी की इस थ्योरी पर तो कोई बच्चा भी भरोसा नहीं करेगा।

 

 

 

Three people including TMC leader killed, murderer fled on bike by indiscriminately firing; heavy force deployed

 

Kolkata | [West Bengal Bulletin] | TMC Leader Killed TMC Leader Swapan Majhi was shot dead this morning in West Bengal’s South 24 Parganas district. Along with him, 2 other people were shot, who died on the spot. The TMC leader had left the house along with his two companions on a bike. During this, some people stopped the bike and fired indiscriminately and fled. The TMC leader and his two comrades died on the spot due to bullet injuries. At present, a large number of police have been deployed. It is reported that cartridges and bombs were recovered from the spot.

 

Swapan Majhi is a TMC leader and was also a member of the local panchayat. Canning West TMC MLA Paresh Ram Das said the killers first shot three people, including the TMC leader, and then tried to cut off their heads. A senior police officer said, “Three people have been killed. The investigation continues.

 

The deceased have been identified as Swapan Majhi, Jhantu Haldar and Bhootnath Pramanik. The incident took place around 9 am today when the trio were on their way to the local TMC office. Actually, on July 21, a rally of TMC is going to be held in South 24 Parganas. Swapan Majhi had gone out with his companions only for his preparations.

 

The possibility of murder was already expressed

 

He was a member of Gopalpur Panchayat of Kenning. According to locals, unknown people had stopped the bike, in which all three people including Swapan Majhi were riding. First they shot Majhi and then when Halder and Pramanik tried to escape, they were also shot. After killing them, an attempt was made to slit their throats. MLA Paresh Ram Das said, ‘Majhi came to me on Tuesday night and said that I can be murdered. I told him to come on Thursday afternoon so that I can talk to the police and some security arrangements can be made.

 

TMC bid – BJP responsible

 

On one hand, TMC has blamed the BJP for this incident, while the same BJP says that it is the result of its internal strife. TMC spokesperson Kunal Ghosh said, “We are trying to gather information in this matter. This is an attack on TMC. BJP wants to weaken our party and is also trying to malign the image of the state.  They are resorting to violence and then complain that the law and order situation in the state is deteriorating. On this, BJP state president Sukant Majumdar said that even a child will not trust this theory of TMC.

 

 

दलाई लामा का संदेश हर समुदाय के लिए प्रासंगिक- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार dalaee laama ka sandesh har samudaay ke lie praasangik- kalektar shree kundan kumaar


Back to top button