.

ज्यादा डराने वाले हैं कोरोना की राजधानी बन रहे दिल्ली-मुंबई के आज के आंकड़े; अन्य राज्यों का भी जानिए हाल l ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली l (नेशनल बुलेटिन) l देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और हर दिन बीते कल के मुकाबले 40 फीसदी से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि दिल्ली और मुंबई कोरोना की राजधानी बनते जा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। दिल्ली में संक्रमण की दर चार प्रतिशत बढ़ गई है।

 

हालांकि मुंबई में कोविड पाबंदियों का असर देखने को मिला। मायानगरी मुंबई में बीते रोज के मुकाबले कम नए कोरोना केस सामने आए। लेकिन आंकड़े डराने वाले हैं। दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि दिल्ली और मुंबई कोरोना की राजधानी बनते जा रहे हैं।

 

राजधानी दिल्ली में रविवार को 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,751 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 17 लोगों ने अपनी जाव गंवाई। बीते रोज के मुकाबले दिल्ली में आज 12 प्रतिशत अधिक केस आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर में चार प्रतिशत का उछाल आया और 23.53 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

 

मुंबई में दिखा पाबंदियों का असर

 

मुंबई में रविवार को कोरोना के 19,474 नए मरीज मिले हैं। कोरोना से जुड़ी नई पाबंदियों के बीच मुंबई में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है। बीते रोज जहां केस 20 हजार पार कर गए थे। रविवार को फौरी राहत जरूर आई है। शनिवार को कोरोना के 20318 नए केस सामने आए थे।

 

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते केस पर चिंता जताई है और 10 जनवरी से नए प्रतिबंध लागू किए हैं। प्रतिबंधों को लेकर नए नियमों के मुताबिक जू, म्युजियम, इंटरटेनमेंट पार्क, स्वीमिंग पूल वगैरह बंद किए जा रहे हैं। हेयर कटिंग सेलून, शॉपिंग मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकते हैं। स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं।

 

पश्चिम बंगाल में कोरोना विस्फोट

 

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में 24287 नए मामले सामने आए। वहीं, राज्य में संक्रमण दर 33.98 फीसदी तक पहुंच चुका है।

 

महाराष्ट्र में 44 हजार से ज्यादा नए केस

 

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 44388 नए केस सामने आए हैं और 15351 मरीज ठीक हुए हैं। एक दिन में राज्य में 12 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केस 2 लाख 2259 हो गए हैं। जबकि मृतकों की संख्या 1 लाख 41639 हो गई है। वहीं, राज्य में ओमिक्रॉन के 207 नए मरीज सामने आए। इस तरह राज्य में अभी तक 1216 ओमिक्रॉन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

 

पीएम मोदी ने बुलाई समीक्षा बैठक

 

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। प्रधानमंत्री ने देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा बैठक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया।

 

उन्होंने देश में covid-19 महामारी की स्थिति, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक को लेकर चल रही तैयारियों, देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति और नए कोविड-19 वैरिएंट ओमिक्रॉन का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें स्वास्थ्य सचिव द्वारा वर्तमान में विश्व स्तर पर रिपोर्ट किए जा रहे मामलों में वृद्धि के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।


Back to top button