.

उद्धव की मुश्किलों के बीच पुष्पा स्टाइल में दिखीं नवनीत राणा, मनसे का भी तंज uddhav kee mushkilon ke beech pushpa stail mein dikheen navaneet raana, manase ka bhee tanj

मुंबई / नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | दिल्ली में अमरावती की सांसद नवनीत राणा महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर छाए संकट के बादलों के बीच शुक्रवार को पुष्पा स्टाइल में नजर आई हैं। NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के मौके पर पहुंचीं नवनीत राणा मीडिया के कैमरों के सामने पुष्पा स्टाइल में दिखीं। उनकी ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन उनकी इस अदा को शिवसेना में जारी अंतर्कलह और उद्धव सरकार पर आए संकट से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने के चलते वह विवादों में आ गई थीं। उन्हें अपने विधायक पति रवि राणा के साथ जेल तक जाना पड़ गया था।

 

उद्धव ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे की ओर से बगावत किए जाने के बाद भी नवनीत राणा की टिप्पणी आई थी। उनका कहना था कि मैंने महाराष्ट्र से संकट को टालने के लिए 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया है। यही नहीं उन्होंने एक बार फिर से उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार तो अपने ही कर्मों से गिर जाएगी।’

 

पोस्टर लगा मनसे ने पूछा- अब कैसा महसूस हो रहा है?

 

शिवसेना में मची कलह के बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी तंज कसने वाले पोस्टर लगाए हैं। मराठी में लिखे गए पोस्टर में लिखा है, ‘अब आपको कैसा महसूस हो रहा है?’ इस पोस्टर में आक्रामक अंदाज में राज ठाकरे की तस्वीर नजर आ रही है।

बता दें कि राज ठाकरे ने अपने चाचा बालासाहेब ठाकरे से मतभेदों के चलते 2005 में शिवसेना छोड़ दी थी। उनकी उद्धव ठाकरे से लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता रही है। ऐसे में इस पोस्टर को शिवसेना पर ही तंज के तौर पर देखा जा रहा है।

बता दें कि एकनाथ शिंदे करीब 40 विधायकों के साथ गुवाहाटी में बैठे हैं और उनका कहना है कि वे ही असली शिवसेना हैं। शिवसेना के 56 सालों के इतिहास में यह चौथा मौका है, जब पार्टी को इस तरह से टूट का सामना करना पड़ा है।

 

 

 

Navneet Rana was seen in Pushpa style amidst Uddhav’s troubles, MNS also took a jibe

 

Mumbai / New Delhi | [National Bulletin] | Amravati MP Navneet Rana in Delhi has appeared in Pushpa style on Friday amidst the clouds of crisis over the Uddhav Thackeray government of Maharashtra. Navneet Rana, who arrived for the nomination of NDA’s presidential candidate Draupadi Murmu, appeared in Pushpa style in front of the media cameras. No comment was made from his side, but his act is being linked to the ongoing infighting in Shiv Sena and the crisis on the Uddhav government.

 

She had landed in controversy for announcing to read Hanuman Chalisa outside Uddhav Thackeray’s house. She had to go to jail along with her MLA husband Ravi Rana.

 

Navneet Rana’s remarks came even after Eknath Shinde revolted against Uddhav Thackeray. He said that I have recited Hanuman Chalisa 11 times to avert the crisis from Maharashtra. Not only this, he once again attacked Uddhav Thackeray and said that this government will fall by its own deeds.

 

 Poster put MNS asked- How are you feeling now?

 

Amidst the discord in Shiv Sena, Raj Thackeray’s party Maharashtra Navnirman Sena has also put up taunting posters. The poster, written in Marathi, reads, ‘How are you feeling now?’ In this poster, a picture of Raj Thackeray is seen in an aggressive manner.

 

Let us tell you that Raj Thackeray left Shiv Sena in 2005 due to differences with his uncle Balasaheb Thackeray. He has a long-standing rivalry with Uddhav Thackeray. In such a situation, this poster is being seen as a taunt on Shiv Sena itself.

 

Let us inform that Eknath Shinde is sitting in Guwahati with about 40 MLAs and he says that he is the real Shiv Sena. This is the fourth time in the 56-year history of Shiv Sena that the party has faced such a breakdown.

 

 

आवास योजना शहरी के 7 साल पूरे होने पर मारो में पौधरोपण aavaas yojana shaharee ke 7 saal poore hone par maaro mein paudharopan

 


Back to top button