.

व्हाट्सएप ने जुलाई में 23 लाख से अधिक इंडियन अकाउंट किए बैन, बताई वजह भी vhaatsep ne julaee mein 23 laakh se adhik indiyan akaunt kie bain, bataee vajah bhee

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | व्हाट्सएप ने जुलाई में 23 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया। सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को जमा की गई अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट (मासिक अनुपालन रिपोर्ट) में ये बात कही। व्हॉट्सएप ने कहा कि उसने जुलाई, 2022 के दौरान 23.87 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट पर बैन लगाया है। इसमें से 14 लाख से अधिक अकाउंट को यूजर द्वारा किसी भी शिकायत से पहले हटा दिया गया।

 

व्हॉट्सएप ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई के आंकड़े चालू वित्त वर्ष के किसी भी महीने में अबतक सबसे अधिक हैं। व्हॉट्सएप ने जून, 2022 में 22 लाख से अधिक भारतीय खातों को अपने शिकायत निवारण चैनल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और उल्लंघनों के आधार पर बैन कर दिया था। वहीं, मई में कंपनी ने इस तरह के 19 लाख, अप्रैल में 16 लाख और मार्च में 18.05 लाख खतों को बंद किया था।

 

पिछले साल लागू हुए नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत बड़े डिजिटल मंच (50 लाख से अधिक यूजर वाले) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना, प्राप्त शिकायतों और की गई कार्रवाई के विवरण का उल्लेख करना अनिवार्य है।

 

व्हॉट्सएप ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा, ‘‘एक जुलाई, 2022 और 31 जुलाई, 2022 के बीच 23,87,000 खातों पर प्रतिबंध लगाया। इनमें से 14,16,000 खातों को उपयोगकर्ताओं की किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था।’’

 

 

 

WhatsApp banned more than 23 lakh Indian accounts in July, also explained the reason

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | WhatsApp banned over 23 lakh Indian accounts in July. The social messaging platform said this in its monthly compliance report submitted on Thursday. WhatsApp said that it has banned more than 23.87 lakh Indian accounts during July 2022. Out of this, more than 14 lakh accounts were deleted before any complaint by the user.

 

Giving this information on Thursday, WhatsApp said that the figures for July are the highest in any month of the current financial year so far. WhatsApp banned over 22 lakh Indian accounts in June 2022 based on complaints and violations received through its grievance redressal channel. At the same time, the company had closed 19 lakh such accounts in May, 16 lakh in April and 18.05 lakh in March.

 

Under the new information technology rules that came into force last year, large digital platforms (with over 50 lakh users) are required to publish compliance reports every month, mentioning details of complaints received and action taken.

 

WhatsApp, in its monthly compliance report, said 23,87,000 accounts were banned between July 1, 2022 and July 31, 2022. Of these, 14,16,000 accounts were actively banned prior to any reports from users.

 

अनुसूचित जाति की सूची से इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हटाई ये 18 जातियां, अब OBC, पढ़ें anusoochit jaati kee soochee se ilaahaabaad haee kort ne hataee ye 18 jaatiyaan, ab obch, padhen

 

 


Back to top button