.

चेहरे पर आ गई है झुर्रियां, दाग-धब्बे! आज ही घर पर बनाए ये असरदार Serum, रात में करें चेहरे पर अप्लाई, एक हफ्ते में ही खिल उठेगा आपका चेहरा | Skin care tips

Skin Care Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Everyone wants their beauty to remain intact. The glow of the face should not end. Beautiful skin enhances personality. Every part of the person looks attractive, but due to various reasons the skin becomes dry, lack of shine and the skin looks lifeless. Keeping this in mind, here we are going to tell such a recipe, which will easily get rid of all skin related problems in a week.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हर कोई चाहता है कि उनकी खूबसूरती बरकरार रहे. चेहरे की चमक खत्म न हो. सुंदर त्वचा से व्यक्तित्व में निखार आती है. व्यक्ति का हर अंग आकर्षक लगता है, लेकिन विभिन्न कारणों से त्वचा रूखी-रूखी, निखार में कमी और त्वचा बेजान नजर आती है. इसको ध्यान में रखकर हम यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे एक हफ्ते में त्वचा संबंधी सारी समस्याओं से आसानी से निजात मिल जाएगी. (Skin Care Tips)

Skin care tips

असल में हम होममेड सीरम के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे रोज रात में सोने से पहले चेहरे पर अप्लाई करना है. इस नुस्खे का असर आपको हफ्ते भर में नजर आने लगेगा, लेकिन ऐसा तभी होगा जब आप इस स्किन केयर को रूटीन में फॉलो करेंगी. तो चलिए जानते हैं इस सीरम (serum) को तैयार कैसे करें, इसके लिए किन सामग्रियों की जरूरत पड़ती है. (Skin Care Tips)

 

फेस सीरम कैसे बनाएं

 

इस सीरम को बनाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बस एलोवेरा जैल और एक विटामिन ई कैप्सूल चाहिए. अब आप एक छोटी कटोरी में एलोवेरा जैल निकालकर उसमें विटामिन ई कैप्सूल की दो बूंद अच्छे से मिलाकर फेस पर अप्लाई करके 1 घंटे के लिए छोड़ दीजिए, फिर साफ पानी से चेहरे को अच्छे से धो लीजिए. (Skin Care Tips)

 

आपको बता दें कि इस सीरम को लगाने से ना सिर्फ झुर्रियां, पिगमेंटेशन गायब होगी बल्कि दाग धब्बे, ब्लैकहेड्स भी धीरे-धीरे कम होने लग जाएंगे. तो आज ही आप इस सीरम को बनाकर एक डिब्बी में स्टोर कर लीजिए और हर रात सोने से पहले अप्लाई करना शुरू कर दीजिए. (Skin Care Tips)

 

अन्य उपाय एजिंग साइन से छुटकारा पाने का

 

अगर आप समय से पहले चेहरे पर नजर आने वाली इन समस्याओं से निजात पाना चाहती हैं तो फिर आपको इस नुस्खे के साथ-साथ अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखना पड़ेगा. आपको अपनी डाइट में विटामिन सी, विटमिन ई, आयरन जैसे फूड को शामिल करना होगा. ये सारे फूड आपको अंदर से मजबूत बनाएंगे जिससे चेहरे पर चमक आएगी. (Skin Care Tips)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च किया शानदार प्लान, मात्र 45 रुपये में पायें पूरे 6 महीने की वैलिडिटी, मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स | Vodafone Idea


Back to top button