.

तहलका मचाने वापस आ रही Yamaha RX 100, जाने कीमत | Yamaha RX100 Bike

Yamaha RX100 Bike : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Everyone remembers the glory of Yamaha bikes in the country of Yamaha from 1980 to 1990. The popular Yamaha RX100 bike from the 1980s till recently was known for its speed. However, the company discontinued this bike a few years back. But, it can be launched again with new changes, let’s know.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : यामाहा की देश में 1980 से 1990 तक की यामाहा बाइक्स की चमक हर किसी को याद है। 1980 से हाल तक लोकप्रिय रही Yamaha RX100 बाइक अपनी स्पीड के लिए पहचानी जाती थी। हालांकि, कंपनी ने कुछ साल पहले इस बाइक को बंद कर दिया था। लेकिन, इसे फिर से नए बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है आइए जानते हैं। (Yamaha RX100 Bike)

Yamaha RX100 Bike

RX 100 को लेकर यामाहा ने की घोषणा

 

बता दे की दिग्गज कंपनी यामाहा ने घोषणा की है कि नेक्स्ट जेनरेशन की आरएक्स 100 को बड़े इंजन और एडवांस फीचर के साथ फिर से लॉन्च किया जाएगा। यामाहा इंडिया के प्रेसिडेंट Ishin Chihana ने कहा है कि आरएक्स100 फिर से दिखाई देगी। उनके अनुसार, RX100 अपना वर्तमान नाम बनाए रखेगी। इसकी जगह लेने के लिए कोई और मोटरसाइकिल नहीं होगी। कंपनी का कहना है इस बाइक की पहचान को नहीं छिपाया जाएगा और सार्वजनिक रखी जाएगी बात। (Yamaha RX100 Bike)

 

Yamaha Rx 100 बाइक की कुछ खास बातें

 

कंपनी ने yamaha Rx100 को इमिशन नॉर्मस के चलते बंद किया गया था। भारत में आज भी सेकेंड हैंड बाइक डीलर्स पर यह बाइक मौजूद है और भारतीय सड़कों पर भी इसे चलते हुए देखा जा सकता है। 90 के दशक में यामाहा आरएक्स 100 युवाओं के दिलों की धड़कन हुआ करती थी। उस दौर में भी Yamaha Rx 100 सिर्फ 7 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती थी। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो Yamaha Rx 100 की 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती थी इसलिए इसको बाइक की रानी भी कहा जाता था। (Yamaha RX100 Bike)

 

यामाहा RX100 दमदार इंजन के साथ मार्केट में वापसी की उम्मीद

 

यामाहा RX100 दमदार इंजन के साथ मार्केट में वापसी की उम्मीद देश में उम्मीद की जा रही है कि नई अपकमिंग आरएक्स100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है। (Yamaha RX100 Bike)

 

वहीं, यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है। इस इंजन के साथ RX100 सीधा Royal Ennfield की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी अधिक जानकारी प्राप्त हेतु कम्पनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। (Yamaha RX100 Bike)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मिलेगा छुट्टी नगदीकरण का लाभ, DoPT ने जारी किया आदेश | Employees Leave Encashment


Back to top button