.

आप नहीं जानते होगे तवे से जुड़े ये वास्तु दोष ? तवे को भूलकर भी ऐसे ना रखे, घोर संकट और आर्थिक दिक्कत, जाने इससे जुड़े | Vastu Defects Associated with Tawa

Vastu Defects Associated with Tawa : Tools | There are many such beliefs in Hinduism which we have been hearing from our elders. And there are many of us who follow these things as well. So there many people consider these things as superstition, but according to Vastu Shastra, some things are also very important. For example, tawa is there in every house and its importance is not only for cooking, but according to Vastu rules, it is also a factor of wealth. If tawa is kept in the house according to the right method and rules, then it gives very auspicious results.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं जिन्हें हम अपने बड़े बुजुर्गों से सुनते आ रहे हैं। और हम में से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इन बातों को फोलो भी करते हैं। तो वहीं कई लोग इन बातों को अंधविश्वास मानते हैं मगर वास्तु शास्त्र के हिसाब से कुछ बातें बेहद महत्वपूर्ण भी होती हैं। जैसे तवा हर घर में होता है और इसका महत्व केवल खाना बनाने तक ही नहीं है, बल्कि वास्तु नियमों के अनुसार ये धन कारक भी होता है. यदि तवा घर में सही विधि और नियमों के अनुसार रखा जाए तो वह बहुत ही शुभ फल देता है. (Vastu Defects Associated with Tawa)

 

रसोई में यदि तवा रोटी बनाने के बाद ऐसे ही छोड़ दिया जाता है तो इससे घर के मुखिया या पति की सेहत खराब होती है. इसलिए याद रखें जब भी तवा या कढ़ाई आप प्रयोग करें उसे अच्छे से धो कर सुखा कर रखें. यदि घर में पति या बच्चे नशे के लत के शिकार हैं तो इसका मतलब ये है कि घर में तवा और कढ़ाई को रखने का तरीका सही नहीं. राहु के बुरे प्रकोप के कारण ऐसा होता है. रात में कभी भी तवा बेसिन में रहने दें. उसे धुल कर ही रखें. रात में तवा और कढ़ाई कभी गंदा न छोड़ें. (Vastu Defects Associated with Tawa)

 

तवे पर सबसे पहले जो भी रोटी बनाएं उसे गाय या कुत्ते को दें. यह नियम बना लें. पहली रोटी जानवर के लिए ही होनी चाहिए. इससे घर में विपदा नहीं आती. साथ ही घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. घर में जब तवे का उपयोग न हो तब उसे ऐसे रखें कि वह सबकी नजर में न आए. तवे पर बाहरी की नजर बिलकुल भी नहीं पड़नी चाहिए. तवे को साफ कर अंदर की ओर रखें. (Vastu Defects Associated with Tawa)

  • तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. उलटा तवा रखने से घोर संकट और आर्थिक दिक्कत आती है.
  • तवा और कढ़ाई जहां खाना बनता है, उसके दाएं तरफ रखना चाहिए.
  • तवे को कभी भी गैस के ऊपर रखकर नहीं छोड़ना चाहिए. चूल्हे पर काम खत्म होने के बाद तवा भी हटा दें.
  • गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें, क्योंकि इससे निकलने वाली आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का कारण बन सकती है.
  • तवा हमेशा साफ और चमका कर रखें, क्योंकि ये आपकी किस्मत का प्रतिबिंब होता है. तवा जितना चमकेगा किस्मत भी उतनी निखरेगी.
  • तवे या कढ़ाई को कभी भी तीखी या नुकीली चीजों से ना खुरचें.
  • तवे या कढ़ाई को कभी भी जूठा न करें ना ही उस पर जूठी चीज रखें.

 

 

डिसक्लेमर:

 

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Vastu Defects Associated with Tawa

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मानसून का आनंद लेने के लिए बना रहे है घुमने का प्लान! तो इन डेस्टिनेशन को लिस्ट में करें शामिल, यादगार बनेगा सफ़र | Best Place to Visit in Monsoon

 


Back to top button