.

आपकी फड़कने लगती हैं आंखें! जाने ऐसा होना शुभ है या अशुभ, कारण जान उड़ जायेंगे आपके होश | Scientific Reason Of Eyes Blinking

Scientific Reason Of Eyes Blinking : नई दिल्ली | [Tools] | Some of the scientific reasons for twitching of the eyes can be very shocking. Some astrology experts believe that blinking of the eyes can give you predictions of upcoming events. According to this belief, twitching of the right eye is considered a good auspicious sign, while twitching of the left eye is considered a bad sign. But scientific logic is different from this.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आंखों के फड़कने के वैज्ञानिक कारणों में से कुछ कारण बेहद चौंकाने वाले भी हो सकते हैं। कुछ ज्योतिष के एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आंखों के फड़कने से आपको आगामी घटनाओं की भविष्यवाणी मिल सकती है। इस विश्वास के अनुसार, दाएं आंख के फड़कने को अच्छा शुभ संकेत माना जाता है, जबकि बाएं आंख के फड़कने को बुरा संकेत माना जाता है. लेकिन वैज्ञानिक तर्क इससे अलग है। (Scientific Reason Of Eyes Blinking)

 

ये है पलक के फड़कने की वजह

 

असल में आंख के फड़कने की सबसे बड़ी वजह आंखों की नर्व्स होती हैं। आंखें बहुत नाजुक और संवेदनशील होती हैं। इसलिए नर्व्स में किसी भी कारण से हुआ सेंसेशन आंख की पलक के फड़कने की वजह बन सकता है। आमतौर पर पलक का फड़कना स्वयं ही बंद हो जाता है, लेकिन कई बार ऐसा होने में समय भी लग जाता है। इनके मुख्य कारणों में अगर आप थक चुके हैं और आपकी आंखें थक रही हैं, तो इसके कारण फड़कने का अनुभव हो सकता है। (Scientific Reason Of Eyes Blinking)

 

आंखों के फड़कने को भारतीय परंपरा में माना गया है समृद्धि के आने का संकेत

 

कभी-कभी रात को थकान के कारण भी आंखों का फड़कना हो सकता है। यह तब होता है जब आप अत्यधिक थक जाते हैं और नींद आती है। भारतीय परंपरा में आंखों के फड़कने को धन और समृद्धि के आने का संकेत माना जाता है। यह धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताओं में उपस्थित है और कई लोग इस पर विश्वास करते हैं जबकि कई लोग नहीं करते हैं। (Scientific Reason Of Eyes Blinking)

 

साथ ही मानसिक तनाव, चिंता, या जटिलताएं भी आंखों के फड़कने का कारण बन सकती हैं। जब हम तनावग्रस्त होते हैं तो हमारी शारीरिक प्रतिक्रिया, जैसे आंखों का फड़कना, प्रभावित हो सकती है। जहां तक इसके उपायों की बात है तो जब आंख फड़के तो तुरंत जोर-जोर से पलकें झपकाना शुरू कर दें। अपनी बीच वाली अंगुली से आंख के नीचे की तरफ की 30 सेकेंड तक गोलाई में मसाज करें। इससे रक्त प्रवाह बढ़ता है और मांसपेशिया मजबूत होती हैं। (Scientific Reason Of Eyes Blinking)

 

आंखों की तंत्र में असंतुलन

 

अगर आप लंबे समय तक अपनी आंखों का उपयोग करते हैं, जैसे कि लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करना या पुस्तक पढ़ना, तो आपकी आंखों में थकान हो सकती है और यह फड़कने का कारण बन सकती है। इसके अलावा अगर आपकी दृष्टि कमजोर है, तो फड़कने का अनुभव हो सकता है। इसका कारण हो सकता है कि आपके आंखों की शारीरिक तंत्र में एक असंतुलन हो गया है जो आपकी आंखों को बता रहा है कि आपकी दृष्टि कमजोर हो रही है। (Scientific Reason Of Eyes Blinking)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

Scientific Reason Of Eyes Blinking

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब लॉक कर सकेंगे अपना प्राइवेट चैट्स, वॉट्सऐप लेकर आया है ये धांसू फीचर, ऐसे करें एक्टिवेट | WhatsApp Chat Lock


Back to top button