जोमैटो के सीईओ और को-फाउंडर को मिले Mamaearth के 33422 शेयर, पहले ही दिन होगा फायदा… जाने डिटेल | Zomato CEO

Zomato CEO : Online Bulletin
Zomato CEO : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जोमैटो के सीईओ और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल को मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के पब्लिक इश्यू में 33,422 शेयर मिले हैं। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है। हालांकि, शार्क टैंक के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर का नाम अलॉटी और नॉन-अलॉटी की लिस्ट से गायब है। डॉक्यूमेंट्स में दिए गए जोमैटो के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल के डीटेल्स को एक सूत्र ने कन्फर्म किया है। उनकी एप्लीकेशन गुड़गांव से फाइल की गई थी। (Zomato CEO)
3.08 लाख शेयरों के लिए किया था अप्लाई
इस मामले को लेकर जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। दीपिंदर गोयल ने 3.08 लाख शेयरों के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें केवल 33,422 शेयर मिले हैं। Bharat Pe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने पहले होनासा कंज्यूमर आईपीओ के लिए अप्लाई करने का दावा किया था। ऐसी संभावनाएं हैं कि अशनीर ग्रोवर ने कॉरपोरेट इकाई के जरिए होनासा के आईपीओ के लिए आवेदन किया हो। (Zomato CEO)
GMP से मिला पॉजिटिव लिस्टिंग का संकेत
मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के आईपीओ का प्राइस बैंड 308-324 रुपये है। कंपनी के शेयर 324 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए हैं। ipowatch के मुताबिक, होनासा कंज्यूमर के शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 354 रुपये के करीब हो सकती है। (Zomato CEO)
वहीं, investorgain के मुताबिक होनासा कंज्यूमर के शेयर ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर हैं और इस हिसाब से कंपनी के शेयर 349 रुपये की रेंज में लिस्ट हो सकते हैं। होनासा कंज्यूमर का आईपीओ टोटल 7.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 1.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है। (Zomato CEO)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: