.

नए Oppo स्मार्टफोन के फीचर्स और उनका अनुभव!

Oppo Reno11 Pro 5G

कुछ समय पहले लॉन्च होने वाले इस फोन में आपको कई खासियत मिलती हैं। अगर आप कोई कैमरा स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। डिजाइन से लेकर हर चीज में ये फिट साबित होता है। इस फोन की खासियत है कि ये काफी स्लिम भी है।

Oppo F25 Pro 5G

25 हजार रुपए के अंदर ये फोन भी आप खरीद सकते हैं। वीडियो क्वालिटी पर भी कंपनी ने काफी काम किया है। अगर आप फोन से वीडियो शूट करेंगे तो काफी अच्छी क्वालिटी मिलने वाली है। फोन में हाई-रेजोल्यूसन कैमरा दिया जाता है जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP के साथ आता है। ये फोन काफी हैंडी भी है क्योंकि इसका वेट भी बहुत ज्यादा कम है।

Reno10 Pro+

Periscope डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन को कैरी करना काफी आसान है। होली सेलिब्रेशन में ये फोन चार चांद लगा देगा। 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आने वाला ये फोन काफी आकर्षित है। इसमें कटिंग एज सेंसर्स भी मिलते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको 54,999 रुपए खर्च करने होंगे।

Find N3 Flip फ्लिप फोन्स की लिस्ट में ये अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें मेन कैमरा 50 MP का मिलता है। कलरफुल फोटोग्राफी के लिए आप इसे आज ही अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। हालांकि ये प्रीमियम स्मार्टफोन है इसे खरीदने के लिए आपको 94,999 रुपए खर्च करने होंगे।


Back to top button