.

सावधान ! आपका भी बैंक अकाउंट से लिंक है Aadhaar? हैकर्स बायोमेट्रिक्स से खाली कर रहे खाता, एक्सपर्ट भी हैरान | Cyber Fraud Alert

Cyber Fraud Alert : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | People’s work is getting easier due to increasing technology, but due to this many frauds are also happening. Where hackers hack someone’s mobile phone and withdraw their money from banks. Sometimes, hackers steal information from unauthorized websites and break into someone’s bank account. Many times they trick people through OTP, payment or QR code. But, have you heard any such story where someone is sitting at home and has not shared any OTP or personal information with anyone and yet all the money has been cleared from his account.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बढती टेक्नोलॉजी से लोगों का काम आसान तो हो रहा है लेकिन इसकी वजह से बहुत से धोखाधड़ी भी हो रहे है. जहां हैकर्स किसी के मोबाइल फोन को हैक कर लेते हैं और बैंकों से उनका पैसा निकाल लेते हैं. कभी-कभी, हैकर अनधिकृत वेबसाइटों से जानकारी चुरा लेते हैं और किसी के बैंक अकाउंट में सेंध लगा देते हैं. कई बार वे ओटीपी, भुगतान या क्यूआर कोड के जरिए लोगों को बरगलाते हैं. लेकिन, क्या आपने कोई ऐसी कहानी सुनी है जहां कोई घर पर बैठा हो और किसी के साथ कोई ओटीपी या निजी जानकारी शेयर न की हो और फिर भी उसके खाते से पूरे पैसे सफाचट हो गए हों. (Cyber Fraud Alert)

 

आधार कार्ड से जानकारी चुराकर इस तरह की ठगी की गई है. इस घटना को देख साइबर एक्सपर्ट भी हैरान रह गए हैं. इस पूरी घटना से जो बात सामने आई उससे यह विश्वास होता है कि अब किसी की उंगलियों के निशान (बायोमेट्रिक्स) भी सुरक्षित नहीं हैं. आइए जानते हैं कैसे जालसाज ने अपने प्लान को अंजाम दिया? (Cyber Fraud Alert)

 

जानिए कैसे किया पूरा पैसा साफ :

 

एक चौंकाने वाले खुलासे में यह बात सामने आई कि हैकर ने पहले एक महिला के नाम पर एक घर के रजिस्ट्री रिकॉर्ड से अंगूठा और उंगलियों के निशान चुराए और फिर उन बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल कर महिला के पूरे बैंक अकाउंट को ही खाली कर दिया. मामला सुनकर नामुमकिन सा लगता है, लेकिन मशहूर यूट्यूबर पुष्पेंद्र सिंह की मां के साथ ऐसा ही हुआ. अपने यूट्यूब और ट्विटर चैनलों पर पुष्पेंद्र लोगों को पर्सनल फाइनेंस और साइबर क्राइम पर सलाह देते हैं. (Cyber Fraud Alert)

 

इस पूरी घटना को पुष्पेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पुष्पेंद्र पिछले महीने फरीदाबाद में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में अपनी मां की पासबुक में एंट्री कराने गया था. लेकिन एंट्री करने के बाद जो सामने आया उसने उनके होश उड़ा दिए. खाते में जीरो बैलेंस था. उसने घटना की जानकारी बैंक मैनेजर को दी. पुष्पेंद्र हैरान था, उसने तुरंत अपनी मां को फोन किया और बताया कि उसके खाते में एक पैसा भी नहीं है. (Cyber Fraud Alert)

 

मां ने कहा कि उसने कभी पैसे नहीं निकाले, उसका खाता कैसे खाली हो सकता था? पुष्पेंद्र अपने घर वापस आया और अपनी मां के साथ बैंक गया और फिर से बैंक मैनेजर को सारा मामला बताया. जांच करने पर पता चला कि बिहार के एक व्यक्ति ने आधार कार्ड के डेटा से लिए गए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर खाते से पैसे निकाले थे. (Cyber Fraud Alert)

 

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना :

 

पुष्पेंद्र अभी भी सदमे में था क्योंकि उसने प्रबंधक को बताया कि उसकी मां ने किसी के साथ कोई ओटीपी या आधार कार्ड विवरण साझा नहीं किया. पूरे मामले को जानने के बाद, बैंक प्रबंधक ने खुलासा किया कि उनके सामने ये पहला मामला नहीं था, इसी तरह के और भी कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. (Cyber Fraud Alert)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

Cyber Fraud Alert

ये खबर भी पढ़ें:

केन्द्रीय कर्मचारियों को एकसाथ म‍िलेगा इन 3 भत्‍तों का फायदा, साथ ही DA में भी होगी बढ़ोत्तरी.. | 7th Pay Commission


Back to top button