.

₹20 के लिए 21 साल लड़ी कानूनी लड़ाई, रेलवे मय ब्याज चुकाएगा जुर्माना, जानें मामला ₹20 ke lie 21 saal ladee kaanoonee ladaee, relave may byaaj chukaega jurmaana, jaanen maamala

मथुरा | [कोर्ट बुलेटिन] | एक शख्स ने 20 रुपए के लिए 21 साल तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद भारतीय रेलवे के खिलाफ केस जीत लिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले शख्स ने रेलवे के बुकिंग क्लर्क द्वारा 20 रुपए अतिरिक्त लेने के मामले में उपभोक्ता फोरम में वाद डाला था, जिस पर 21 साल तक चली सुनवाई के बाद उपभोक्ता फोरम ने अधिवक्ता के पक्ष में फैसला सुनाया और इस तरह से रेलवे के खिलाफ केस में अधिवक्ता की जीत हुई है।

 

शख्स ने 21 साल तक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी, जिसके बाद उपभोक्ता फोरम ने तुंगनाथ के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 20 रुपए प्रतिवर्ष 12 प्रतिशत ब्याज सहित मानसिक, आर्थिक और वाद व्यय के लिए 15 हजार रुपए जुर्माने के रूप में अदा करने का आदेश दिया।

 

1999 का है मामला

 

मथुरा के गली पीरपंच निवासी तुंगनाथ चतुर्वेदी 25 दिसंबर 1999 को मुरादाबाद जाने के लिए मथुरा कैंट स्टेशन पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने 2 टिकट लेने के लिए बुकिंग क्लर्क से कहा, जिस पर 70 रुपए की टिकट पर बुकिंग क्लर्क ने 90 रुपए ले लिए, जबकि एक टिकट 35 रुपए की थी।

 

बुकिंग क्लर्क ने वापस नहीं किए 20 रुपए

 

35 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट के हिसाब से 2 टिकट के 70 रुपए होते थे, लेकिन रेलवे के बुकिंग क्लर्क ने 90 रुपए लिए। तुंगनाथ ने बुकिंग क्लर्क से 20 रुपए वापस मांगे लेकिन उन्होंने वापस नहीं किए। काफी देर तक चली बहस के बीच ट्रेन आ गई और तुंगनाथ मुरादाबाद के लिए निकल गए।

 

उपभोक्ता फोरम में दर्ज कराया केस

 

निर्धारित रुपए से 20 रुपए ज्यादा वसूलने के मामले में तुंगनाथ ने इस अवैध वसूली के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में केस दर्ज करा दिया। केस में जनरल भारत संघ द्वारा जनरल मैनेजर नॉर्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर और मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन के विंडो बुकिंग क्लर्क को पार्टी बनाया।

 

21 साल तक चली कानूनी लड़ाई

 

तुंगनाथ ने 21 साल तक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी, जिसके बाद उपभोक्ता फोरम ने तुंगनाथ के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 20 रुपए प्रतिवर्ष 12 प्रतिशत ब्याज सहित मानसिक, आर्थिक और वाद व्यय के लिए 15 हजार रुपए जुर्माने के रूप में अदा करने का आदेश दिया।

 

30 दिन के अंदर देनी होगी रेलवे को धनराशि

 

उपभोक्ता फोरम ने रेलवे को 30 दिन के अंदर धनराशि वापस करने के आदेश दिए हैं। अगर रेलवे 30 दिन के अंदर धनराशि वापस न करने पर 20 रुपए पर 15 प्रतिशत प्रति वर्ष व्याज से रकम चुकानी होगी। तुंगनाथ ने बताया कि न्याय मिलने में समय लगा लेकिन वह संतुष्ट हैं कि आखिर अवैध वसूली के खिलाफ फैसला आया।

 

 

 

Legal battle fought for 21 years for ₹ 20, railways will pay fine with interest, know the matter

 

Mathura | [Court Bulletin] | A man has won a case against Indian Railways after fighting a legal battle for 21 years for Rs 20. In fact, a person living in Mathura, Uttar Pradesh had sued in the consumer forum in the matter of taking an extra Rs 20 by the booking clerk of the railway, on which after hearing for 21 years, the consumer forum ruled in favor of the advocate and this In this way, the advocate has won the case against the Railways.

 

The man fought a long legal battle for 21 years, after which the consumer forum, ruling in favor of Tungnath, ordered to pay Rs 20 per annum with 12 percent interest as a fine of Rs 15,000 for mental, economic and litigation expenses.

 

 case of 1999

 

Tungnath Chaturvedi, a resident of Gali Pirpanch of Mathura, had reached Mathura Cantt station on 25 December 1999 to go to Moradabad. Here he asked the booking clerk to take 2 tickets, on which the booking clerk took 90 rupees for a ticket of 70 rupees, while one ticket was 35 rupees.

 

 booking clerk did not return 20 rupees

 

According to Rs 35 per person ticket, 2 tickets used to cost Rs 70, but the booking clerk of the railways took Rs 90. Tungnath asked the booking clerk to refund Rs 20 but he did not return it. In the midst of a long debate, the train arrived and Tungnath left for Moradabad.

 

Case filed in consumer forum

 

In the case of recovering 20 rupees more than the prescribed rupees, Tungnath filed a case against this illegal recovery in the consumer forum. In the case, the General Manager North East Railway Gorakhpur and the window booking clerk of Mathura Cantonment railway station were made party by the Union of India.

 

 21 years of legal battle

 

Tungnath fought a long legal battle for 21 years, after which the consumer forum, ruling in favor of Tungnath, ordered to pay Rs 20 per annum with 12 percent interest as a fine of Rs 15,000 for mental, economic and litigation expenses.

 

 Railways will have to give money within 30 days

 

The consumer forum has ordered the Railways to refund the amount within 30 days. If the railway does not return the amount within 30 days, the amount will be paid at 15 percent per annum interest on Rs 20. Tungnath told that it took time to get justice but he is satisfied that finally the verdict against illegal recovery has come.

 

 

नटराज नीतीश की कलाबाजी ! nataraaj neeteesh kee kalaabaajee !

 

 

 


Back to top button