.

झुर्रियां दूर कर स्किन को जवां बनाता है केले का छिलका, जानें अन्य फायदे | Fruit Peels For Wrinkles

Fruit Peels For Wrinkles : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | With ageing, a common problem related to the skin is heard, which is the ever-increasing wrinkles. Actually, age marks start appearing on the face only in the form of wrinkles and fine lines, but sometimes some bad habits and lifestyle mistakes can also cause wrinkles. Apart from this, not paying attention to food also causes premature aging. Wrinkles cannot be completely eradicated or aging cannot be stopped, but efforts can be made to slow down the growth of wrinkles by boosting the collagen of the skin. Banana peels that work like natural Botox are useful in this. Many such anti-aging properties are found in banana peels, which prove to be very effective in reducing wrinkles. Know, how banana peels can be used in skin care.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा से जुड़ी एक आम समस्या सुनने में आती है जोकि है लगातार बढ़ती झुर्रियां. असल में उम्र के निशान झुर्रियों (Wrinkles) और फाइन लाइंस के रूप में ही चेहरे पर दिखने लगते हैं, लेकिन कई बार कुछ बुरी आदतें और जीवनशैली की गलतियां भी झुर्रियों का कारण बन सकती हैं. इसके अलावा खानपान पर ध्यान ना देना भी समय से पहले उम्र बढ़ती नजर आने की वजह बनता है. जायजतौर पर झुर्रियों को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता या फिर उम्र बढ़ना नहीं रोका जा सकता, लेकिन स्किन का कोलाजन बूस्ट कर झुर्रियां बढ़ने की गति को धीमा करने की कोशिश की जा सकती है. इसमें नेचुरल बोटॉक्स की तरह काम करने वाले केले के छिलके (Banana Peels) काम आते हैं. केले के छिलकों में ऐसे कई एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जो झुर्रियों को कम करने में बेहद कारगर साबित होते हैं. जानिए, केले के छिलकों का स्किन केयर में किस-किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. (Fruit Peels For Wrinkles)

Fruit Peels For Wrinkles

केले के छिलके के फेस पैक

 

केले के छिलकों की बात करें तो इनमें फैटी एसिड्स की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है. इसके अलावा ये विटामिन ए, जिंक, मैंग्नीज, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं.

 

केले का छिलका और चीनी

 

चेहरे से अशुद्धियां हटाने में भी इस केले के मास्क (Banana Mask) का असर देखने को मिलता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में छोटे-छोटे टुकड़ों में केले का छिलका काटकर डालें. इसमें एक चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और 2 चुटकी हल्दी मिला लें. पेस्ट बन जाने के बाद चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हल्दी टैनिंग और एक्ने को कम करने में मदद करेगी और यह फेस पैक चेहरे से डेड स्किन सेल्स और डार्क सर्कल्स भी दूर करेगा. (Fruit Peels For Wrinkles)

 

सादा लगाएं केले का छिलका

 

केले के छिलके को चेहरे पर लगाने का एक इफेक्टिव तरीका है कि इसे जस का तस चेहरे पर घिस लिया जाए. यह छिलका विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट् से भरपूर होता है और झुर्रियों को दूर करने में असरदार भी. इसे चेहरे पर मलने के साथ ही कुछ देर आंखों के नीचे लगाए रखा जा सकता है जिससे डार्क सर्कल्स (Dark Circles) हल्के होने में मदद मिले. (Fruit Peels For Wrinkles)

 

केले का छिलका और दही

 

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक केले के छिलके को लेकर उसे मैश कर लें. अब इसमें 2 चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिला लें. इस तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाए रखें और 20 मिनट बाद हल्के हाथ से मलते हुए धो लें. यह फेस पैक त्वचा से झुर्रियां कम करने और ओपन पोर्स को कम करने में मदद करेगा. (Fruit Peels For Wrinkles)

 

 ? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

श्रीकृष्ण से लेकर ओशाे तक सभी करते हैं योग की सिफारिश, साइंस भी मानता है | Yoga Tips For Hair Growth

 


Back to top button