.

मैच्योरिटी पर मिलेंगे 1 करोड़ 3 लाख, यहां देखें पूरा कैलकुलेशन | Investment Tips

Investment Tips : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Post offices also keep taking out various schemes for their customers, taking advantage of which customers can become rich. Now this 6000 rupees can also be converted into 1 crore rupees. It will be funny to hear, but it is possible. You save Rs 200 daily and invest it every month in a scheme like Public Provident Fund (PPF). After 20 years you will have around 32 lakh rupees. PPF is a long term savings scheme. Interest is being received on this at 7.1 per cent per annum compounding. Now your journey to become a millionaire starts from here.

 

 

Online bulletin dot in : पोस्ट ऑफिस भी तरह-तरह की योजनायें निकालते रहते है अपने ग्राहकों के लिए, जिसका लाभ ग्राहक उठाकर मालामाल हो सकते है. अब इस 6000 रुपए को 1 करोड़ रुपए में भी बदला जा सकता है. सुनने में मजाक लगेगा, लेकिन ये पॉसिबल है. आप 200 रुपए रोज बचाइये और हर महीने उसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसी स्‍कीम में निवेश करें. 20 साल बाद आपके पास करीब 32 लाख रुपए होंगे. PPF एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है. इस पर 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. अब यहां से आपके करोड़पति बनने का सफर शुरू होता है.

Investment Tips

Online bulletin dot in : पोस्ट ऑफिस भी तरह-तरह की योजनायें निकालते रहते है अपने ग्राहकों के लिए, जिसका लाभ ग्राहक उठाकर मालामाल हो सकते है. अब इस 6000 रुपए को 1 करोड़ रुपए में भी बदला जा सकता है. सुनने में मजाक लगेगा, लेकिन ये पॉसिबल है. आप 200 रुपए रोज बचाइये और हर महीने उसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसी स्‍कीम में निवेश करें. 20 साल बाद आपके पास करीब 32 लाख रुपए होंगे. PPF एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है. इस पर 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. अब यहां से आपके करोड़पति बनने का सफर शुरू होता है. (Investment Tips)

 

पोस्ट ऑफिस में करें PPF में निवेश :

 

पोस्‍ट ऑफिस में आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) अकाउंट खोल सकते हैं. अकाउंट को महज 500 रुपए से खुलवाया जा सकता है. सालाना 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं, जिस पर टैक्स छूट है. अकाउंट की मैच्‍योरिटी 15 साल की है. लेकिन, मैच्‍योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के ब्रैकेट में आगे एक्‍सटेंड कर सकते हैं. (Investment Tips)

 

PPF में 200 रुपए से मिलेंगे 32 लाख रुपए :

 

रोज 200 रुपए बचाते हैं तो हर महीने 6000 रुपए की सेविंग कर लेंगे. अब 6000 रुपए को हर महीने PPF अकाउंट में डालें और 20 साल तक बनाए रखें तो मैच्‍योरिटी पर आपको 31 लाख 95 हजार 984 रुपए मिलेंगे. कैलकुलेशन 7.1% सालाना ब्‍याज को मानकर की गई है. ब्‍याज दर बदलने पर मैच्‍योरिटी रकम बदल सकती है. PPF में कम्‍पाउंडिंग सालाना होती है. ब्याज की समीक्षा हर तिमाही पर होती है. (Investment Tips)

 

कब और किसे मिलेगा फायदा?

 

मान लीजिए आपकी उम्र 25 है और आपकी 30-35 हजार मंथली इनकम है. शुरुआत के दिनों में आप पर ज्‍यादा लायबिलिटी नहीं रहती है, ऐसे में रोज 200 रुपए की बचत करना आसान है. इस तरह, आपकी 45 साल की उम्र होने पर PPF से आपको करीब 32 लाख रुपए का फंड मिल सकता है. (Investment Tips)

 

PPF में निवेश के फायदे :

 

PPF अकाउंट खुलवाने के कई फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा आपको टैक्‍स सेविंग (Tax Savings) में होगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि PPF में 1.50 लाख रुपए सालाना के डिपॉजिट पर 80C के तहत टैक्‍स छूट ले सकते हैं. इसमें मैच्‍योरिटी और ब्‍याज की इनकम भी टैक्‍स फ्री होती है. (Investment Tips)

 

कैसे होगी PPF पर Interest की कैलकुलेशन :

 

गौर करिएगा, PPF अकाउंट में महीने की 5वीं तारीख तक जो रकम होती है, उस पर ब्याज जुड़ता है. इसलिए महीने की 5 तारीख का ध्यान रखें और उसके पहले अपना मंथली योगदान कर दें. इसके बाद अगर खाते में पैसा आता है तो उसी रकम पर ब्याज जुड़ेगा, जो 5 तारीख के पहले खाते में जमा की गई हो. (Investment Tips)

 

कैसे मिलेंगे 1 करोड़ रुपए?

 

PPF की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. हर महीने अधिकतम 12,500 रुपए जमा किए जा सकते हैं. मतलब सालाना 1.5 लाख रुपए जमा हो सकते हैं. मैच्योरिटी तक हर महीने की 5 तारीख तक 12500 रुपए का योगदान करना होगा.

 

7.1% सालाना ब्याज के हिसाब से मैच्योरिटी पर कुल वैल्यू 40,68,209 रुपए होगी. PPF खाते को मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल एक्सटेंड करने का भी ऑप्शन है. ऐसे में 25 साल तक योगदान जारी रहने पर कंपाउंडिंग ब्याज से आपका निवेश 1.03 करोड़ रुपए बन जाएगा. नीचे देखिए कैलकुलेशन…(Investment Tips)

 

PPF की मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

 

अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपए

ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना

15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपए

कुल निवेश: 22,50,000 रुपए

ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपए

पोस्ट ऑफिस में कैसे बनेंगे 1 करोड़ कैसे बना?

अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपए

ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना

25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपए

कुल निवेश: 37,50,000 रुपए

ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपए

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

हाथ-पैर पर पेड़ की छाल जैसी परत! सोनू सूद छत्तीसगढ़ की इस बच्ची की मदद के लिए आए आगे | Bark on Limbs

 


Back to top button