.

3 बच्चों ने खेल-खेल में खाया रतनजोत, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में किया भर्ती l ऑनलाइन बुलेटिन

कोटा l ऑनलाइन बुलेटिन l कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लमकेना में 3 बच्चों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ी तो वे घर पहुंचे। पूछने पर बच्चों ने परिजनों को बताया कि खेल खेल में उन्होंने रतनजोत बीज खाया है। जानकारी होने पर परिजन ने बच्चो को अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

जानकारी होने पर परिजनों ने कोटा थाना के डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद डायल 112 ग्राम लमकेना पहुंच कर तीनों बच्चों को तत्काल इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा लाकर भर्ती कराया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा बच्चों का इलाज शुरू किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कोटा थाना के ग्राम लमकेना ने दिनांक 11/12/2021 की देर शाम 3 बच्चे साक्षी पिता ईश्वर महादेवा उम्र 7 वर्ष, योगेंद्र महादेवा पिता ईश्वर महादेवा उम्र 5 वर्ष तथा सुनैना खांडे पिता भगत राम उम्र 7 वर्ष अचानक उल्टी करने लगे जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने बच्चों से पूछा कि वह लोग क्या खाए थे।

 

 

तब बच्चों ने बतलाया कि खेल खेल में रतनजोत को खा लिए थे। जिसके बाद परिजनों ने तत्काल डायल 108 को कॉल लगाकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद कोटा थाना की डायल 112 को ग्राम लमकेना में बच्चों के द्वारा जहरीले पदार्थ रतनजोत का सेवन कर लेने की सूचना मिली।

इसके बाद ग्राम लमकेना से तीनों बच्चों को लाकर कोटा हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के डॉक्टर के द्वारा बच्चों का इलाज किया गया। इलाज के बाद जहां तीनों बच्चों की स्थिति सामान्य होने की बात कही है।


Back to top button