.

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! AICPI जल्दी पेश करेगा आंकड़े, इतना बढ़ जायेगा DA… | 7th Pay Commission

7th Pay Commission : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | If you yourself are a central employee or any member of your family is a central employee, then this news will make you happy. Yes, today a big announcement is going to be made for more than one crore employees and pensioners. Today the AICPI Index is going to be announced by the Labor Ministry. On the basis of this, the DA will be decided by the government. In the year 2023, the DA hike is going to be announced soon for the second time by the government.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप खुद केंद्रीय कर्मचारी हैं या आपके पर‍िवार का कार्इे सदस्‍य केंद्रीय कर्मचारी है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, आज एक करोड़ से ज्‍यादा कर्मचारी और पेंशनर्स के ल‍िए बड़ा ऐलान होने वाला है. आज लेबर म‍िनस्‍ट्री की तरफ से AICPI इंडेक्‍स (AICPI Index) का ऐलान होने वाला है. इसके आधार पर ही सरकार की तरफ से डीए का फैसला क‍िया जाएगा. साल 2023 में सरकार की तरफ से जल्‍द दूसरी बार डीए हाइक का ऐलान क‍िया जाने वाला है. (7th Pay Commission)

 

फ‍िलहाल 42 प्रत‍िशत की दर से म‍िल रहा डीए

 

आज आने वाले AICPI इंडेक्स के नंबर्स के आधार पर ही अगला महंगाई भत्‍ता तय होगा. यह क‍ितना होगा और इसका ऐलान क‍ब क‍िया जाएगा? इसके बारे में अभी क‍िसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. लेक‍िन उम्‍मीद की जा रही है क‍ि इसका भुगतान सितंबर में होगा. फ‍िलहाल केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 42 प्रत‍िशत की दर से डीए का भुगतान हो रहा है. 1 जुलाई से इसके 4 प्रत‍िशत बढ़कर 46 प्रत‍िशत होने की उम्‍मीद है. हालांक‍ि इस पर अभी कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं आया है. आज शाम को यह कंफर्म हो जाएगा कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होना है. (7th Pay Commission)

 

इतना बढ़ सकता है डीए

 

केंद्रीय कर्मचार‍ियों को क‍ितना महंगाई भत्‍ता म‍िलेगा, इसको लेकर अभी तक स्‍थ‍ित‍ि साफ नहीं है. लेक‍िन जनवरी से लेकर मई तक के आंकड़ों के आधार पर 4 प्रत‍िशत डीए बढ़ने की उम्‍मीद है. जून के AICPI इंडेक्‍स का आंकड़ा आज आ जाएगा. हालांक‍ि उम्‍मीद यह की जा रही है क‍ि मौजूदा समय में म‍िल रहा 42 प्रत‍िशत डीए आने वाले समय में बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो सकता है. इसका भुगतान केंद्रीय कर्मचार‍ियों को एर‍ियर के साथ 1 जुलाई से क‍िया जाएगा. (7th Pay Commission)

 

HRA में भी आएगा बंपर उछाल

 

सातवें वेतन आयोग के तहत डीए के बार HRA में भी इजाफा होना तय है. हालांकि, इसमें बढ़ोतरी उस सयम होगी जब महंगाई भत्‍ता 50 प्रत‍िशत के पार चला जाएगा. इसमें अभी छह महीने से भी ज्‍यादा का समय है. मौजूदा समय में HRA को शहरों की कैटेगरी के आधार पर बांटा गया है. इसे X, Y, Z नाम दिया गया है. X सिटी में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को ज्यादा HRA मिलेगा. Y और Z स‍िटी में रहने वाले कर्मचारियों को उनके मुकाबले कम HRA मिलेगा. शहर के हिसाब से 27 प्रत‍िशत, 18 प्रत‍िशत और 9 प्रत‍िशत एचआरए म‍िलता है. (7th Pay Commission)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

7th Pay Commission

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों को लेकर जारी की चेतावनी, जाने क्या है स्थिति…

 


Back to top button