.

हर महीने मिले 9 हजार रुपये पेंशन; Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: इस सरकारी योजना में करें निवेश, जानिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की पूरी जानकारी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | 9 thousand rupees pension received every month; Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: Invest in this government scheme, know the complete details of Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana.

 

आज बाजार में कई तरह के रिटायरमेंट प्लान हैं। इनमें प्राइवेट के साथ सरकार द्वारा बनाए गए प्लान भी हैं। हम सभी अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए कई तरह की सेविंग स्कीमों (Saving Scheme) में निवेश करते हैं. नौकरी के दौरान ही कई लोग अपने रिटायरमेंट (Retirement) की प्लानिंग नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार एक स्कीम चलाती है. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

 

इस स्कीम में एक बार निवेश कर कोई भी व्यक्ति हर महीने अपने लिए पेंशन की व्यवस्था कर सकता है. सरकार की इस स्कीम का नाम वय वंदन योजना (Vaya Vandana Yojana) है. इस स्कीम में पति-पत्नी दोनों एक साथ निवेश कर सकते हैं. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

 

LIC करती है ऑपरेट

 

वय वंदन योजना रिटायरमेंट के बाद की वित्तीय योजनाओं की जरूरतों को पूरा करती है. 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. वय वंदन पहले 4 मई 2017 से 31 मार्च 2020 तक के लिए ही उपलब्ध थी. फिर बाद में सरकार ने इस स्कीम को 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया था. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

 

वय वंदन योजना एक बीमा पॉलिसी के साथ पेंशन स्कीम है, जो देश के वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करती है. इस पेंशन योजना जीवन बीमा निगम (LIC)ऑपरेट करती है. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

 

कितना मिलता है ब्याज

 

इस पेंशन स्कीम के तहत मासिक पेंशन (Monthly Pension) का लाभ लेने वाले को उनके निवेश पर 10 साल तक सालाना 7.40 फीसदी का ब्याज मिलता है. इस योजना के तहत कोई भी वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है. पहले निवेश की अधिकतम सीमा साढ़े सात लाख रुपये थी. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

 

9 हजार रुपये की पेंशन के लिए कितना करें निवेश

 

अगर कोई 60 साल का वरिष्ठ नागरिक प्रति महीने एक हजार रुपये की पेंशन चाहता है, तो एक बार में 1.62 लाख रुपये निवेश करने होंगे. पेंशन की राशि को सालाना आधार पर भी लिया जा सकता है. इस स्कीम के तहत अधिकतम 9250 रुपये का मासिक पेंशन लिया जाता है. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

 

इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों को 15 लाख रुपये का निवेश करना होगा. वय वंदना स्कीम का मुख्य उद्देश्य देश के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

 

नहीं मिलती इनकम पर टैक्स छूट

 

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में निवेश करने वालों को इनकम पर किसी भी तरह की छूट नहीं मिलती है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश करना चाहता है, तो इसके लिए अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है. इस स्कीम में GST पर छूट मिलती है. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

 

ये खबर भी पढ़ें:

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- अब E Shram Card योजना में मिलेगा 2 लाख रुपए का यह फायदा, पढ़ें डिटेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button