.

ऑनलाइन बुलेटिन : इन 5 शेयरों ने निवेशकों की करा दी मौज! 62% तक मुनाफे में रहे निवेशक, जाने डिटेल | Top Gainers This Week

Top Gainers This Week : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | This trading week was full of ups and downs for the stock market. Sensex closed this week down by 214. However, it is a matter of relief that on the last day of the week, Friday, September 29, the stock markets returned to the rise and the Sensex rose by 320 points and closed near 66,000 points. Even amidst these ups and downs in the market, there were many such stocks which made huge profits for their investors.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सेंसेक्स इस हफ्ते 214 लुढ़ककर बंद हुआ। हालांकि राहत की बात यह रही है हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 29 सितंबर को शेयर बाजारों में तेजी लौटी और सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 66,000 अंक के करीब बंद हुआ। बाजार में इस उतार-चढ़ाव के बीच भी कई ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया। यहां हम आपको इस हफ्ते 5 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों के बारे में ही बता रहे हैं- (Top Gainers This Week)

 

1. बेडमूथा इंडस्ट्रीज (Bedmutha Industries)

 

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 62.15% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 9.88% बढ़कर 120.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है और इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 384.16 करोड़ रुपये है। (Top Gainers This Week)

 

2. लक्ष्मी ऑटोमेटिक लूम वर्क्स (Lakshmi Automatic Loom Works)

 

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 60.68% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 4.53% की गिरावट के साथ 1,975 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है और इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 132.08 करोड़ रुपये है।

 

3. ओमेक्स लिमिटेड (Omaxe Ltd)

 

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 55.12% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 9.88% बढ़कर 120.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह रेजेंडेशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी है और इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 384.16 करोड़ रुपये है। (Top Gainers This Week)

 

4. इंफॉर्म्ड टेक्नोलॉजीज इंडिया (Informed Technologies India)

 

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 47.16% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 8.87% की गिरावट के साथ 84.32 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह BPO और KPO सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है और इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 35.15 करोड़ रुपये है। (Top Gainers This Week)

 

5. केसार इंडिया (Kesar India)

 

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 45.54% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 4.79% बढ़कर 372 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह रेजेंडेशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी है और इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 131.33 करोड़ रुपये है। (Top Gainers This Week)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Top Gainers This Week

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : अब 24 घंटे नहीं पूरे 2 हफ्ते बाद डिलीट होगा स्टेटस, जाने कैसे होगा | WhatsApp Status

 


Back to top button