.

एक श्मशान घाट ‘जो सिर्फ ब्राह्मणों के लिए’, स्थानीय निकाय कर रहा संचालन, अन्य जातियों का जाना पड़ता है दूसरे कब्रिस्तान | Casteism In Death

Casteism In Death : अब मौत में भी ‘जातिवाद’

 

Casteism In Death : केंद्रपाड़ा | [ओडिशा बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन: जाति जन्म से शुरु होती है और मौत के बाद भी पीछा नहीं छोड़ती। निचली जातियों में जन्म लेने वालों की प्रतिभा के आगे-आगे उसकी जाति चलती है। गांवों में तो हालात ऐसे है कि आप कितने भी उंचे पद पर क्यों न हो, किराए का मकान लेने से पहले जाति पूछा जाना आम है। जाति पूछकर घर किराए पर दिए जाते हैं। तालाबों के घाट तक बंटे हुए हैं। आज हम चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन जातिवादी मानसिकता अभी भी जकड़े हुए है। जातिवाद का ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो किए जा रहे तमाम दावों को कलई खोलता है। इस मामले को लेकर दलित अधिकार कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रशासन की आलोचना की है।

 

ओडिशा (Odisha) में एक स्थानीय निकाय ऐसा भी है जो ‍‘‘सिर्फ ब्राह्मणों के श्मशान घाट” का संचालन कर रहा है। निकाय के इस कदम की काफी आलोचना की जा रही है। पूर्वी राज्य की 155 साल पुरानी केंद्रपाड़ा (Kendrapada) नगर पालिका ने शहर के हजारीबागीचा इलाके में श्मशान घाट के प्रवेश द्वार पर ‘ब्राह्मण श्मशान घाट’ का बोर्ड भी लगा दिया है।(Casteism In Death)

 

दैनिक नवभारत में 21 नवंबर को प्रसारित खबर के मुताबिक, श्मशान घाट का उपयोग लंबे समय से ब्राह्मणों के अंतिम संस्कार के लिए किया जा रहा है, और अब सरकारी अनुदान के साथ सुविधा के नवीनीकरण के बाद हाल ही में आधिकारिक बोर्ड भी लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य जातियों के लोग अंतिम संस्कार के लिए पास के एक अन्य श्मशान घाट जाते हैं। इसका भी हाल ही में नवीनीकरण किया गया है।

 

केंद्रपाड़ा नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘हां, मामला हमारे संज्ञान में आया है और हम इस पर गौर कर रहे हैं। कथित जातिगत भेदभाव को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।” इस मामले को लेकर दलित अधिकार कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रशासन की आलोचना की है।(Casteism In Death)

 

ओडिशा दलित समाज की जिला इकाई के अध्यक्ष नागेंद्र जेना ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि नगर पालिका लंबे समय से केवल ब्राह्मणों के लिए श्मशान घाट का रखरखाव कर रही है। ऐसा करके, सरकारी संस्था कानून तोड़ रही है और जातिगत भेदभाव को बढ़ावा दे रही है। इस प्रथा को जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए।”

 

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जिला इकाई के सचिव गयाधर धाल ने बताया कि किसी नगर निकाय द्वारा केवल ब्राह्मणों के लिए श्मशान घाट का संचालन करना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अन्य जाति के लोगों को भी अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार श्मशान घाट पर करने का अधिकार होना चाहिए।” धाल ने कहा कि ‘‘केवल ब्राह्मणों” का श्मशान घाट सभी जातियों के लोगों को संविधान के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

 

उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों के लिए अलग श्मशान भूमि आवंटित करना जातिगत असमानता को बढ़ावा देना है। ‘जगन्नाथ संस्कृति’ के शोधकर्ता भास्कर मिश्रा ने कहा कि केंद्रपाड़ा नगर पालिका ब्राह्मणों के लिए एक अलग श्मशान घाट का संचालन कर रही है, लेकिन पुरी के पवित्र ‘स्वर्ग द्वार’ शमशान घाट में ऐसा कोई भेदभाव नहीं देखा जाता है। ‘स्वर्ग द्वार’ का शाब्दिक अर्थ है ‘स्वर्ग का प्रवेश द्वार’, जहां सभी जातियों के लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा माना जाता है कि ‘स्वर्ग द्वार’ में अंतिम संस्कार करने से स्वर्ग में जगह मिलती है। शमशान घाट श्रीजगन्नाथ विचारधारा पर चलता है जिसमें जातियों के बीच भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है।”(Casteism In Death)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Casteism In Death

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Train Dance Viral Video: ट्रेन में लड़कियों ने ‘इस’ गाने पर शानदार डांस कर मचाया गदर, सोशल मीडिया पर मची सनसनी- यहां देखें सनसनाता वीडियो…


Back to top button